सीएम शिवराज के नेतृत्व मे प्रदेश आज हर क्षेत्र मे नये आयाम स्थापित कर रहा है: सिंगरौली विधायक



वर्तमान प्रदेश सरकार के सफलतम दो वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा कार्यालय मे आयोजित हुई पत्रकार वाता


काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। मप्र में भाजपा की शिवराज सरकार के चौथे कायर्काल  के सफलतम दो वर्ष पूर्ण होने पर  आज भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय मे संगठन एवं सरकार की उपलब्धि को जन सामान्य तक पहुंचाने के दृष्टिकोण से प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। संगठन की ओर से जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल तथा प्रदेश सरकार की ओर से सिंगरौली विधायक रामल्लू वैश्य ने मीडिया को संबोधित किया। जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल ने बताया कि जब भारतीय जनता पार्टी की चौथी बार सरकार बनी तब कोविड का दौर प्रारंभ हो चुका था, कोरोना जैसी विकट परिस्थिति मे सेवा ही संगठन अभियान के तहत पूरे प्रदेश मे कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों 41 कोविड सेंटर का संचालन किया तथा  सिंगरौली सहित प्रदेश मे 15 आक्सीजन प्लांट तथा 4 हजार आक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराकर जरूरतमंदों की सहायता की। चाहे पीड़ितों को दवा उपलब्ध करानी हो, राशन उपलब्ध कराना हो, टीकाकरण के लिये जागरूक करना हो हर मोर्चे पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपनी धरातल पर उपस्थित दर्ज कराई। केंद्र सरकार द्वारा बाटे जाने खाद्यान्न को कैंप लगाकर कार्यकर्ताओं ने हितग्राहियों को पहुंचाया है। चिकित्सा प्रकोष्ठ के 800 चिकित्सकों ने कोरोना कायर्काल मे अपनी महत्वपूर्ण निभाई है। इसके अतिरिक्त सांगठनिक कार्यक्रम के अंतर्गत बूथ विस्तारक योजना एवं बूथों के डिजिटलाइजेशन मे राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कीतिर्मान स्थापित किया है। सरकार की जन हितैषी योजनाओं को गिनाते हुये जिलाध्यक्ष ने बताया कि संबल, लाडली लक्ष्मी, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अपने आप मे अद्वितीय हैं। पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन कर पिछड़े वर्ग को मुख्य धारा मे लाने का कार्य मुख्यमंत्री जी ने किया है। बिजली एवं कृषि के क्षेत्र मे आज प्रदेश राष्ट्र के अग्रणी राज्यों मे शामिल हो चुका है। 

पत्रकारों के समक्ष शासन की उपलब्धियों को गिनाते हुये विधायक रामलल्लू वैश्य ने कहा कि चौथी बार शपथ लेने के तत्काल बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मंत्रालय पहुंच कर कोरोना अभियान मे जुट गये तथा कुछ समय बाद खुद कोविड पाजिÞटिव रहते हुये भी विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से लगातार राहत कार्यों पर नजर बनाये हुये थे। 15 महीने की कांग्रेस सरकार ने जिस प्रकार संबल, लाडली लक्ष्मी, मुख्यमंत्री कन्यादान जैसी जन हितैषी योजनाओं को विलोपित कर दिया था उन योजनाओं का पुन: संचालन वर्तमान सरकार ने तत्काल प्रभाव से कर दिया था। स्वामित्व योजना के अंतर्गत लाखों लोगों को  भू अधिकार पट्टा वितरित किया गया है। सिंगरौली के लिये बहुप्रतीक्षित मेडिकल कालेज की निविदा खोली जा चुकी है तथा शीघ्र ही निर्माण कार्य भी प्रारंभ कर दिया जायेगा, ट्रामा सेंटर मे आक्सीजन प्लांट की व्यवस्था की जा चुकी है, कृषि विज्ञान केंद्र की स्थापना हो चुकी है, हवाई पट्टी का निर्माण हो रहा है तथा अनेक संस्थाओं का निकट भविष्य मे सिंगरौली मे स्थापना की जायेगी। सिंगरौली विधायक ने कहा कि पिछली पंद्रह महीने की कांग्रेस की सरकार ने पूरे प्रदेश मे अराजकता का वातावरण निर्मित कर दिया था मंदिरों की जमीने बेची जाने लगीं थी , कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया जाने लगा था तथा कर्ज माफी के नाम पर किसानो के पीठ पर खंजर मारने का कार्य किया था। मुख्यमंत्री शिवराज के नेतृत्व मे प्रदेश आज हर क्षेत्र मे नये आयाम स्थापित कर रहा है। नगरीय विकास के क्षेत्र मे, गरीब कल्याण के क्षेत्र में, सुशासन के क्षेत्र में, उद्योग के क्षेत्र मे, अधोसंरचना के क्षेत्र मे, महिला एवं बाल कल्याण के क्षेत्र मे, किसान कल्याण के क्षेत्र मे, रोजगार एवं स्वरोजगार के क्षेत्र मे, कमर्चारी कल्याण के क्षेत्र मे, अर्थव्यवस्था के क्षेत्र मे आज प्रदेश देश के अग्रणी राज्यों मे शुमार हो चुका है। केंद्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन मे प्रदेश देश कमे प्रथम स्थान पर है। आज नीति बनाने और निर्णय लेने मे, निर्णय के क्रियान्वयन मे तथा कार्यों की मॉनीटरिंग मे जनता की सक्रिय भागीदारी मे मध्यप्रदेश अपने आप मे माडल स्टेट बन चुका है।        कार्यक्रम मे मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष सुंदर लाल शाह, महामंत्री राजकुमार दुबे, दिलीप शाह, जिला मीडिया प्रभारी योगेन्द्र श्रीवास्तव, सह प्रभारी नीरज सिंह परिहार तथा समस्त मीडिया के लोग उपस्थित रहे।