विधायक कप वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन
वैढ़न,सिंगरौली। मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र सिंगरौली के एन. सी. एल. स्टेडियम (मोरवा) में 2 दिवसीय महिला एवं पुरुष जूनियर बालीवॉल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन खेल युवा एवं कल्याण विभाग सिंगरौली एवं जिला बालीवॉल संघ सिंगरौली के तत्वावधान में आयोजित किया गया। जिसमे महिला एवं पुरुष वॉलीबॉल का शुभारम्भ शनिवार को थाना मोरवा के टी.आई. मनीष त्रिपाठी एवं जिला वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष व मायाराम महाविद्यालय के डायरेक्टर बद्री नारायण वैश्य ने किया। जिसमे पुरुष वर्ग में कुल 16 टीमों ने भाग लिया इनमें चार टीमें तियरा, सिद्धिकला, पिपरा, एनसीएल स्टेडियम सिंगरौली सेमी फाइनल में जाने में सफल रही। इस विधायक कप का फाइनल मैच एनसीएल स्टेडियम सिंगरौली और पिपरा के बीच खेला गया। पिपरा की टीम ने एनसीएल स्टेडियम सिंगरौली को 2-0 से हराकर विजई रही। दुसरे दिन महिला वर्ग का मैच खेला गया जिसमे 8 टीमों ने हिस्सा लिया। इनमें मायाराम महाविद्यालय, शासकीय महाविद्यालय वैढन, पिपरा और गायत्री विद्यालय करेला के बिच प्रतियोगिता खेली गई। जिसमे पहला सेमी फाइनल पिपरा और स्पोर्ट्स अकादमी और दूसरा सेमी फाइनल डी.ए.वी.ए सिंगरौली और गायत्री विद्यालय करेला के बीच खेला गया। जिसमे दो टीमें फाइनल में स्पोर्ट्स अकादमी और डी.ए.वी.ए सिंगरौली अपना जगह पक्का की। फाइनल मैच में स्पोर्ट्स अकादमी ने डी.ए.वी.ए सिंगरौली को 2-0 से पराजित कर विजई हुई। समापन अवसर पर थाना मोरवा के एस.डी.ओ.पी. राजीव पाठक जी एवं जिला वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष व मायाराम महाविद्यालय के डायरेक्टर बद्री नारायण वैश्य ने खिलाड़ियो को पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर प्रयाग लाल वैश्य, राजेंद्र वैश्य, लाल बहादुर सिंह, प्रतियोगिता का सफल संचालन किया। पुरुष वर्ग में प्लेयर ऑफ़ द मैच पुष्पेन्द्र वैश्य(एनसीएल स्टेडियम) एवं प्लेयर ऑफ़ द सीरीज सुशन सिंह(पिपरा) रहे। महिला वर्ग में तीसरे स्थान पर पिपरा की टीम रही। प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाली चार महिला खिलाड़ियो को मैडल एवं ट्रॉफी से सम्मानित किया गया, जिसमे हिरामती, साधना, रजिया और संध्या शामिल थी।पुरस्कार वितरण समारोह में एस.डी.ओ.पी. मोरवा, बद्री नारायण वैश्य, प्रयाग लाल वैश्य, लालबहादुर सिंह एवं सीनियर खिलाड़ी व कोच पंचदेव सिंह उपस्थित रहे। अंत में उपस्थित सभी गणमान्य लोगो का बद्री नारायण वैश्य ने शाल व श्रीफल देकर सम्मानित किया एवं सफल आयोजन के लिए सभी का आभार प्रकट कर अगले वर्ष और भव्य आयोजन करने का वादा किया। समापन भाषण राजेंद्र वैश्य सचिव जिला वॉलीबॉल संघ के द्वारा किया गया। सभी टीम कोच निर्णायक खेल प्रेमी एवं खेल विभाग के अधिकारियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन मायाराम महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक रमेश बैस ने किया।