दो बाइकों में आमने -सामने हुयी भिड़ंत, एक की मौत
काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। आज दिन के लगभग 12.00 बजे ग्राम पंचायत चरगोड़ा में स्टेशन नंबर 2 के पास दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में एक मोटरसाइकिल चालक की हो गई मौत।मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ से बैढन की ओर राम सजीवन सिंह गोड़, पिता पूरन सिंह गोड़, उम्र लगभग 25 वर्ष, निवासी दसेर, जिला कोरिया छत्तीसगढ़ आ रहा था। उसी वक़्त बैढ़न से बीजपुर की तरफ संदीप नामदेव पिता बद्री प्रसाद नामदेव, निवासी बैढन काफी नशे में गलत साइड से तेज़ रफ़्तार वाहन चलाते हुए ग्राम पंचायत चरगोंड़ा के स्टेशन नंबर 2 के पास राम सजीवन के मोटर सायकल में सामने से जोरदार टक्कर मार दिया। घायल राम सजीवन सिंह को पुलिस चौकी गोभा द्वारा जिला अस्पताल में लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।