ज्वालामुखी प्रांगण में लगने वाले मेले में आने वाले दुकानदारों से नहीं होगी वसूली: उपजिलाधिकारी



ज्वालामुखी माँ शक्तिपीठ मंदिर के प्रांगण चैत्र नवरात्र मेला की मिली अनुमति

काल चिंतन संवाददाता

शक्तिनगर,सोनभद्र। चैत्र नवरात्र के अवसर पर शक्तिपीठ माँ ज्वालामुखी मंदिर प्रांगण में लगने वाले मेला की नीलामी हाई कोर्ट इलाहाबाद के आदेश 2019 के अनुक्रम में नहीं होगी।मेला निशुल्क लगाया जाएगा मेले में आने वाले दुकानदारों से कोई पैसा वसूली नहीं होगी उक्त बातें उप जिलाधिकारी दुद्धी प्रमोद कुमार तिवारी ने मेला संबंधित बैठक में निर्णय लिया गया।

शक्तिनगर एनटीपीसी सिंगरौली परियोजना अतिथि गृह में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि मंदिर के प्राधिकृत पुजारी हेमंत मिश्र द्वारा मंदिर नीलामी को चुनौती देते हुए 2019 में एक याचिका दाखिल किया गया था जिसमें मेले की नीलामी अवैध करार देते हुए हाईकोर्ट ने मेला नीलामी पर रोक लगा दिया था।कोविड-19 के प्रकोप के कारण सन 2020 एवं 2021 में मेले का आयोजन नहीं हुआ था इस वर्ष मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें नीलामी की प्रक्रिया नहीं की जाएगी ना ही किसी प्रकार की कोई तहबाजारी वसूल किया जाएगा मेला पूर्णता निशुल्क रहेगा मेले के पर्यवेक्षक अधिकारी के रूप में तहसीलदार दुद्धी ज्ञानेंद्र यादव रहेंगे।मेले का आयोजन धार्मिक एवं सेवा भावना के साथ संपन्न कराने की बात कही गई है।आयोजित बैठक में प्रमुख रूप से क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार चंदेल थाना निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्रा एनटीपीसी के मानव संसाधन विभाग प्रमुख सिद्धकर विजोय हाई कोर्ट में याचिकाकर्ता एवं मंदिर के प्राधिकृत पुजारी हेमंत मिश्र मंदिर के कार्यालय प्रमुख एवं तीर्थ पुरोहित वेदांती मिश्रा समाजसेवी आशीष चौबे,सनी शरण मौजूद रहे।मेले में साफ-सफाई एवं बिजली पानी लाइट की व्यवस्था एनटीपीसी के सीएसआर से किया जाएगा- मेला प्रांगण में बिजली पानी स्वच्छता एवं अन्य जन सुविधा व्यवस्था एनटीपीसी के सीएसआर मदद से किया जाएगा उक्त जानकारी बैठक में मौजूद एनटीपीसी सिंगरौली परियोजना के मानव संसाधन अधिकारी सिद्ध कर बिजॉय द्वारा दिया गया। सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद होगी व्यवस्था- सुरक्षा व्यवस्था को लेकर क्षेत्राधिकारी पिपरी प्रदीप कुमार चंदेल द्वारा कहा गया कि पीएससी के साथ-साथ पर्याप्त फोर्स मंदिर प्रांगण एवं मेला प्रांगण में लगाया जाएगा।