वाराणसी में ममता बनर्जी को हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे, बीच सड़क पर खड़े होकर कहा- डरने वाली नहीं हूं




वाराणसी

वाराणसी में हुए विरोध पर ममता बनर्जी ने कहा कि वो डरने वाली नहीं हैं और न ही भागने वाली हैं। चेतगंज में विरोध-प्रदर्शन और नारेबाजी के दौरान ममता बनर्जी वाहन से उतर कर सड़क पर खड़ी हो गईं। ममता ने प्रदर्शनकारियों से कहा कि मैं वापस जाने के लिए नहीं आई हूं।पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वाराणसी पहुंचीं। बनारस पहुंचते ही ममता दीदी गंगा आरती के लिए दशाश्वमेध पहुंची। घाट पर ममता बनर्जी के लिए अलग से कुर्सी लगाई गई थी। लेकिन वो सीढ़ी पर ही बैठकर गंगा आरती में शामिल हुईं। लेकिन ममता बनर्जी को वाराणसी में विरोध का सामना करना पड़ा है। खबरों के अनुसार वाराणसी में हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए और उनके खिलाफ नारेबाजी भी की। वाराणसी में हुए विरोध पर ममता बनर्जी ने कहा कि वो डरने वाली नहीं हैं और न ही भागने वाली हैं। चेतगंज में विरोध-प्रदर्शन और नारेबाजी के दौरान ममता बनर्जी वाहन से उतर कर सड़क पर खड़ी हो गईं। ममता ने प्रदर्शनकारियों से कहा कि मैं वापस जाने के लिए नहीं आई हूं, भाजपा वाले जिस तरह से मेरा स्वागत किए हैं उससे वह डर गए हैं और उनके मन में हार का डर दिख रहा है।बता दें कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं। वो विधानसभा चुनाव में वाराणसी में समाजवादी पार्टी के लिए प्रचार करने के लिए आई हैं। बनर्जी 108 नगर निकायों के चुनावों के नतीजे घोषित होने के बाद शाम को वाराणसी के लिए रवाना हुईं। टीएमसी के सूत्रों ने बताया कि बनर्जी वाराणसी में बृहस्पतिवार को अखिलेश यादव के साथ एक रैली करेंगी और शुक्रवार शाम को कोलकाता लौटेंगी। वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है। बनर्जी ने यूपी दौरे से पहले कहा था कि मैं समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव के लिए प्रचार करने वाराणसी जा रही हूं। मैं विश्वनाथ मंदिर घाट भी जाऊंगी और वहां दीया जलाऊंगी।