राकेश टिकैत बोले- काउंटिंग को अनुचित तरीके से प्रभावित कर सकती है भाजपा, जनता को रखनी होगी निगाह
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर 10 मार्च को नतीजे आने हैं। 7 मार्च को उत्तर प्रदेश में आखिरी चरण के साथ ही चुनाव खत्म हो जाएंगे। लेकिन ईवीएम को लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है। हालांकि इसकी शुरुआत की है किसान नेता राकेश टिकैत ने। राकेश टिकैत ने दावा किया है कि भाजपा अनुचित तरीके से मतगणना को प्रभावित कर सकती है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि वे मतगणना केंद्रों की निगरानी करें। टिकैत ने कहा कि मतगणना में फर्जीवाड़ा हो सकता है। उसे रोकने के लिए भी किसानों को तैयार रहना होगा। उन्होंने कहा कि इस बात की आशंका है कि यह लोग गिनती में गड़बड़ी करेंगे और हारे हुए कैंडिडेट को जीत का सर्टिफिकेट दिलवाएंगे। इसलिए जनता को निगाह रखनी होगी। दरअसल, राकेश टिकैत मुजफ्फरनगर की नवीन मंडी पहुंचे थे। यहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हमने वोट दे रखा है। हम यह देखने आए थे कि वोट को कहा बंद कर रखा गया है। नवीन मंडी वह क्षेत्र है, जहां मतदान के बाद ईवीएम रखी जा रही हैं। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे 2 दिनों की छुट्टी रखें। किसानों को इधर भी निगरानी रखनी होगी। पंचायत चुनाव के समय सरकार ने गड़बड़ी की थी। इस बार भी गड़बड़ी हो सकती है। हालांकि राकेश टिकैत ने इस बात की भी अपील की कि हार जीत चाहे किसी की भी हो, लोगों को शांति रखनी होगी। कोई जुलूस ना निकाले बल्कि शांतिपूर्ण तरीके से अपने घर जाएं।वही राकेश टिकैत ने ट्वीट किया। आपने ट्वीट में राकेश टिकैत ने कहा कि आपने जिसको वोट दिया है, उसके वोट उसके घर तक सुरक्षित पहुंचाने का काम भी आपका है। जनता को निगाह रखनी होगी। देश को बचाने के लिए युवाओं को आगे आना होगा। किसानों के मुद्दे पर सरकार ने वादाखिलाफी की है। इस बीच, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट और अतिरिक्त चुनाव अधिकारी नरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि वोटों की गिनती कड़ी सुरक्षा और चुनाव आयोग के निर्देश के तहत निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से की जाएगी। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में पहले चरण में मुजफ्फरनगर, बुढाना, पिरकाजी, खतोली, मुरापुर और चरथवाल समेत छह विधानसभा सीटों पर 10 फरवरी को मतदान हुआ था।