काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। होली त्यौहार पर जिले में आम जन मानस सुव्यवस्थित , शांति पूर्ण तरीक़े से इस त्यौहार को मनाये इस हेतु कलेक्टर के निर्देशन में जिला एवं पुलिस प्रशासन की टीम लोगो को जागरूक करने में लगी हुई है वही आपको बता दे कि होली त्यौहार में होलिका दहन एवं होली पर लोग ऐसे स्थानों में होलिका दहन करें जहां आम जन मानस तथा शासकीय संपति का नुकसान न हो सकें वही त्यौहार पर जिले में शांति व्यवस्था बनाने , बाइको पर तीन लोग बैठकर वाहन न चलाये , शराब पीकर वाहन पर न चलने , यातायात नियमो का पालन करने हेतु पुलिस हर थानों चौकी पर शांति समिति की बैठक की जा रही है ।
आज सुबह प्रात: 7 बजे नगर पालिक निगम आयुक्त आरपी सिंह , अधीक्षण यंत्री व्हीपी उपाध्याय, एसडीओ रत्नाकर गजभिये, उपयंत्री पीके सिंह , होली त्यौहार पर शहर का भ्रमण कर आम जन मानस को आवश्यक निर्देश दिये कि होली के त्यौहार को देखते हुये सड़क पर व सड़क के किनारे और बिजली केबल के नीचे होलिका दहन न करे और सरकारी संपत्ति का नुकसान न हो और वही शहरवासियों को होली का त्यौहार शांतिपूर्ण मनाने हेतु अपील की गयी । मौके पर नगर निगम आयुक्त आरपी सिंह, अधीक्षण यंत्री व्हीपी उपाध्याय, एसडीओ रत्नाकर गजभिये, उपयंत्री पीके सिंह, अनुज सिंह, स्वच्छता निरीक्षक संतोष तिवारी सहित नगर निगम के अन्य अधिकारी - कमर्चारी उपस्थित रहे ।