हर हर महादेव के जयकारे से गुंजायमान हुआ गुप्त काशी




काल चिंतन संवाददाता
चोपन/ सोनभद्र- मंगलवार को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर नगर सहित आसपास के इलाकों में स्थित शिवालयों में भोर से ही शिव भक्तों के पहुचने का शिलशिला शूरू हो गया दोपहर होते होते सभी मंदिर परिसरों में भारी भीड़ जमा हो गई। नगर के काली मंदिर, दुर्गा मंदिर, नर्मदेश्वर महादेव मंदिर, कैलाश मंदिर के साथ ही अति प्राचीन गोठानी स्थित बाबा शोभनाथ के मंदिर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ बाबा का विधि विधान से पूजन अर्चन कर जलाभिषेक किये दर्शन पूजन के पश्चात गोठानी में लगने वाले प्रसिद्ध मेले का भी लोगों ने खुब आनंद उठाया7 गौरतलब है कि गोठानी गाँव में स्थित बाबा शोभनाथ का मंदिर अति प्राचीन होने की वजह से यहाँ जनपद के कोने कोने से शिवभक्त जलाभिषेक के लिए आते हैं सोननदी के तट पर विराजमान बाबा शोभनाथ की महिमा बहुत ही अपरम्पार है7 वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जुगैल पुलिस चाकचौबंद रही।उधर विधानसभा चुनाव होने की वजह से ओबरा विधानसभा के प्रत्याशीयों ने भी बाबा शोभनाथ के दरबार में अपने समर्थकों संग पहुंचकर मत्था टेका।