रेप का आरोपी महंत सीताराम दास सिंगरौली में गिरफ्तार, भेष बदलकर भागने की तैयारी में था

 



सिंगरौली. एमपी के रीवा स्थित राजनिवास सर्किट हाउस में किशोरी से रेप के आरोपी महंत सीताराम दास महाराज को पुलिस ने सिंगरौली से गिरफ्तार कर लिया है. महंत सीताराम दास सिंगरौली के विंध्यनगर क्षेत्र में रहा, जहां से भेष बदलकर भागने की तैयारी में रहा, इससे पहले पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

बताया गया है कि महंत सीताराम दास महाराज बलात्कार का मामला दर्ज होने के बाद ही अपने शिष्यों सहित फरार हो गया था, जिसे पकडऩे के लिए रीवा पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी, वहीं आसपास जिलों की पुलिस भी महंत सीताराम को पकडऩे के लिए सक्रिय रही, इस बीच सिंगरौली जिले के विन्ध्य नगर पुलिस को खबर मिली कि महंत सीताराम दास महाराज यही पर फरारी काट रहा है, जिसपर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए सीताराम दास उर्फ समर्थ त्रिपाठी को हिरासत में ले लिया है. चर्चा इस बात की भी  है कि सीताराम दास यहां से भी भेष बदलकर भागने की तैयारी में रहा, इससे पहले पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है.


शराब व आपत्तिजनक सामग्री साथ में रखता रहा महंत सीताराम दास-


खबर इस बात की भी है कि महंत सीताराम दास महाराज अय्याश किस्म का है जो लड़कियों को बहलाफुसला कर अपने पास बुलाता रहा, फिर इधर उधर की बातों करके आकर्षित करता रहा, यहां तक कि सीताराम दास के बारे में यह भी चर्चा है कि वह शराब व आपत्तिजनक सामग्री हमेशा अपने साथ रखता था. वह लड़कियों को शराब पिलाने की कोशिश करता रहा.


सुरक्षा में लगे रहते थे शिष्य-

चर्चाओं में यह बात भी सामने आई है कि बलात्कार का आरोपी महंत सीताराम दास महाराज जिस कमरे में रेप या शारीरिक संबंध बनाता रहा, उसके बाहर अपने शिष्यों को तैनात कर देता था, यदि कोई पूछता तो कहा जाता कि बाबा ध्यान में है. रीवा के राजनिवास सर्किट हाउस में भी बाबा जब किशोरी के साथ रेप की घटना को अंजाम दे रहा था, उस वक्त शिष्यों बाहर से दरवाजा बंद कर सुरक्षा में खड़े रहे ताकि कोई अंदर न आ सके.