सीआईएसएफ वीएसटीपीपी इकाई द्वारा साईकिल रैली एवं महिलाओं के लिए हेल्थ केम्प का किया गया आयोजन





सिंगरौली। सीआईएसएफ इकाई वीएसटीपीपी(एनटीपीसी) विन्ध्यनगर में दिनांक 28 फरवरी 2022 से 06 मार्च 2022 तक सीआईएसएफ सप्ताह मनाया जा रहा है । जिसके अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । इसी कड़ी में दिनांक 04 मार्च 2022 को सीआईएसएफ इकाई वीएसटीपीपी विन्ध्यनगर में साईकिल रैली का आयोजन किया गया । जिसकी शुरूआत सीआईएसएफ परिसर से लेकर वैढ़न तक किया गया । श्री जय प्रकाश आजाद, वरिष्ठ कमाण्डेन्ट, सीआईएसएफ इकाई वीएसटीपीपी विन्ध्यनगर द्वारा साईकिल रैली को फ्लैग ऑफ किया गया एवं स्वंय भी इकाई के अधिकारियों एवं जवानों के साथ साईकिल रैली में हिस्सा लिया । उक्त साईकिल रैली में सीआईएसएफ के 126 बल सदस्यों ने हिस्सा लिया। साईकिल रैली का मुख्य उद्देश्य आम जनता को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था । इस अवसर पर वरिष्ठ कमाण्डेन्ट ने जवानों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया एवं बताया कि स्वस्थ शरीर होगी तो बुद्धि भी चेतन होगी। हमारे लिए मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है । तभी हम अपने कर्तव्य का सही प्रकार से निर्वहन कर पायेंगे । इस साईकिल रैली में उप कमाण्डेन्ट शिव कुमार कुमावत, सहायक कमाण्डेन्ट एस.वी रेड्डी, निरीक्षक राजधारी, निरीक्षक शिावानंद मल, निरीक्षक रूपेश कुमार सिंह, निरीक्षक संजय कुमार ध्यानी, निरीक्षक उमेश चन्द्र चौरसिया एवं केऔसुब के अन्य अधिनस्थ अधिकारी व अन्य बल सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।सीआईएसएफ सप्ताह के दौरान दिनांक 04 मार्च 2022 को डॉक्टर वर्तिका कुलश्रेष्ठ, एनटीपीसी विन्ध्य अस्पताल, विन्ध्यनगर के द्वारा सीआईएसएफ के महिलाओं के लिए एक जागरूकता लेक्चर का आयोजन किया गया जिसके तहत डॉक्टर ने महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। उक्त अवसर पर श्रीमती कविता आजाद, अध्यक्षा(संरक्षिका), श्रीमती स्वाती, उपाध्यक्षा(संरक्षिका) एवं श्रीमती सीता महालक्ष्मी, सचिव(संरक्षिका) भी उपस्थ्ति थी एवं लगभग 92 महिलाओं ने इसका लाभ उठाया ।