बंद ट्रेनों को चलाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर संयुक्त मोर्चा द्वारा महाप्रबंधक पश्चिम मध्य रेल जबलपुर को सम्बोधित ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा




काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली।  कोरोना काल से सिंगरौली जबलपुर रेल खंड पर सभी गाड़ियों का परिचालन बंद कर दिया गया था कोरोना काल के बाद सभी मार्गों की रेल गाड़ियां को यथावत चलाया जाने लगा लेकिन इस रास्ते में शक्तिपुंज को छोड़कर कोई टे्रन नहीं चली। मेमो को भी चलाया गया वह भी बरगवा से कटनी तक जिसमे यात्रा की असुविधा जस की तस बनी हुयी है। इन समस्याओं को देखते हुये आज ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मोर्चा द्वारा विभिन्न मांगों के समर्थन में महाप्रबंधक पश्चिम मध्य रेल जबलपुर को सम्बोधित ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा। 

महाप्रबंधक पश्चिम मध्य रेल जबलपुर को सम्बोधित ज्ञापन में संयुक्त मोर्चा ने मांग किया है कि इंटरसिटी ट्रेन को तत्काल चालू कराया जाये। बरगवां रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली साप्ताहिक ट्रेन हावड़ा भोपाल अजमेर, कोलकाता अहमदाबाद कोलकाता का स्टापेज बरगवां में दिया जाये। मिर्चाधूरी में शक्तिपूंज का स्टॉपेज बनाया जाये। साथ ही मांग की गयी कि बरगवां रेलवे स्टेशन पर आरक्षण की सुविधा हेतु अलग काउंटर और बाबू की स्थाना की जाये। कटनी बरगवां मेमू ट्रेन को सिंगरौली तक चलाया जाये। इसके साथ ही यह भी मांग की गयी कि बरगवां कोल यार्ड में ट्रांसपोर्टरों द्वारा किसानों की जमीन पर अवैध रूप से कोयला भंडारित किया गया है उसे तत्काल हटाया जाये। बरगवां रलवे स्टेशन पर जीआरपी चौकी प्रारंभ करते हुये अविलंब बरगवां रेलवे गेट पर ओवर ब्रिज बनाया जाये। इस दौरान संजय नामदेव, राजकुमार शर्मा, सुब्बालाल, सरस्वती, दीपक नामदेव, राधेश्याम नामदेव, रामलल्लू, सालिनी साकेत, कविता देवी, रामरक्षा, अशोक शाह सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।