पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली हेतु सौंपा ज्ञापन



काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। न्यू मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन संघ मप्र ने आज मप्र के विधानसभा अध्यक्ष को सम्बोधित एक ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा। संगठन ने ज्ञापन सौंपते हुये कहा कि न्यू मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन संघ के प्रांतीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिंह तिवारी के आह्वान पर लगातार तीन वर्षों से अनवरत संघर्ष के साथ दो वर्षों से विधानसभा सत्र के पर्वू प्रदेश के सभी विधायकों को ज्ञापन सौंपने उपरांत बज सत्र २०२२ में विधानसभा में पुरानी पेंशन बहाली संकल्प पारित कराने हेतु दस फरवरी २०२२ से आज दिनंाक तक मप्र के समस्त विधायको, मंत्रियों, पूर्व मंत्रियों यहां तक कि मुख्यमंत्री जी एवं नेताप्रतिपक्ष को भी ज्ञापन सौंपा जा चुका है, जिसका परिणाम कि विधानसभा में पुरानी पेंशन बहाली हेतु संकल्प लाया गया है, पेंशन बहाली हेतु प्रदेश के समस्त विधायक सहमत हैं। एक बार पुन: पारित करवाने हेतु प्रदेश की समस्त महिला एनपीएस अधिकारी कर्मचारी महिला दिवस के पूर्व अवकाश दिवस तथा विधानसभा सदन आरम्भ के पूर्व दिवस में आपसे अपील करती हैं कि बिना किसी विवाद के सर्व सम्मति से पुरानी पेंशन बहाली हेतु लाया गया संकल्प ध्वनि मत से पारित कराते हुये होली के त्यौहार के पूर्व ओ.पी.एस. के रंग से कर्मचारियों एवं परिवार को खुशहाली प्रदान करने का शुभ कार्य करें। इस दौरान संगठन के तमाम महिला तथा पुरूष पदाधिकारी उपस्थित रहे।