महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने चलाया स्वच्छता अभियान



काल चिंतन संवाददाता

शक्तिनगर,सोनभद्र। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एनटीपीसी कैंपस शक्तिनगर के कार्यकारी निदेशक डॉ चंद्रशेखर सिंह की अनुमति तथा विजोय कुमार सीकदर,अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन के विशेष आमंत्रण पर, काशी विद्यापीठ शक्तिनगर परिसर  के समस्त अध्यापक /अध्यापिका, एनटीपीसी शक्तिनगर द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव, के उपलक्ष में आयोजित स्वच्छता अभियान में बढ़ चढ़ के भाग लिया। कार्यक्रम का श्री गणेश, श्री बासु राज गोस्वामी, सी जी एम, एन टी पी सी के साथ साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रारंभ किया गया ।उनके साथ काशी विद्यापीठ के अध्यापकों ने भी स्वच्छता अभियान में लिया। इस कार्यक्रम में, डॉ अनिल कुमार दुबे, डॉ छोटे लाल, डॉ मनिंदर डिसूजा, डॉ दिनेश कुमार, डॉ रागिनी श्रीवास्तव, श्रीमती अजय लक्ष्मी, डॉ निशा कुमारी, डॉ प्रभाकर लाल, डॉ मनोज गौतम, डॉ रणवीर प्रताप सिंह, डॉ राम कीर्ति सिंह, डॉ मृत्युंजय पांडे, डॉ ओम प्रकाश, प्रशांत कुमार अभिषेक कुमार के साथ-साथ समस्त अध्यापक, उपरोक्त कार्यक्रम में उपस्थित रहे।अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन ने अध्यापकों की उपस्थिति के प्रति अपना पारितोषिक व्यक्त किया तथा धन्यवाद ज्ञापन किया। यह जानकारी जनसंपर्क समन्वय डॉक्टर मानिक चंद पांडेय ने दिया।