रंगों से सराबोर हुआ सिंगरौली, जमकर उड़े रंग गुलाल








काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। सिंगरौली जिले में इस वर्ष होली का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। बीते वर्षों में कोरोना की बंदिशों ने होली के त्यौहार को फीका कर दिया था परन्तु इस बार कोरोना महामारी की बंदिशें पूरी तरह से समाप्त हो गयी हैं जिसकी वजह से इस बार होली का त्यौहार हर वर्ग के लिए एक अलग उत्साह लेकर आया है। होली का त्यौहार जिले के शहरी इलाकों से लेकर ग्रामीण इलाकों तक में धूमधाम से मनाया गया। क्या बच्चे, क्या बूढेÞ सब रंगों में सराबोर नजर आये। जिला मुख्यालय के वैढ़न, ताली, बिलौजी, तुलसी मार्ग, काली मंदिर रोड, गनियारी, परसौना, खुटार, नौगढ़, भकुआर, विन्ध्यनगर, जयंत, मोरवा, गोरबी, बरगवां सहित ग्रामीण इलाकों, माड़ा, मकरोहर, करामी, कर्सुआ सहित तमाम ग्रामीण इलाके रंग व गुलाल से सराबोर नजर आये। इस दौरान पुलिस की व्यवस्थ भी चाक चौबंद देखने को मिली। एक ही दिन हिन्दुओं का होली तथा मुस्लिम समुदाय का शबे बारात व जुमा होने की वजह से मस्जिद के इलाकों में पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था देखने को मिली। इस बीच होली के शुरूर में कुछ छोटी बड़ी दुर्घटनाएं भी देखी गयीं। 

जिला प्रशासन द्वारा होली का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। कलेक्टर भवन विन्ध्यनगर में कलेक्टर एसपी सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारियों तथा पत्रकारों ने जुटकर होली का जमकर लुत्फ उठाया, रंग गुलाल के साथ नाश्ते तथा खाने का भी प्रबंध किया गया था। पुलिस विभाग द्वारा होली का त्यौहार शनिवार को मनाया गया। जिले के मोरवा, विन्ध्यनगर, नवानगर, कोतवाली वैढ़न में होली का त्यौहार मनाया गया जहां पुलिस विभाग के आला अधिकारियों सहित सभी कर्मचारियों ने जमकर रंग गुलाल उड़ाये तथा होली के गीतों में नृत्य करते देखे गये। 

सीधी सिंगरौली सांसद श्रीमती रीती पाठक द्वारा शिवधाम मंदिर के सामने स्थित सांसद कार्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन शनिवार को किया गया था। इस दौरान जिल के सभी विधायक तथा भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आम लोगों ने शिरकत किया। होली के गीतों के बीच रंगों में सराबोर भाजपाईयों ने जमकर रंग गुलाल उड़ाये इस दौरान भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शीर्ष कांतिदेव सिंह, सिंगरौली विधायक रामलल्लू बैस, देवसर विधायक सुभाष वर्मा  जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र गोयल सहित देवसर के पूर्व विधायक राजेन्द्र मेश्राम, सहित तमाम भाजपाईयों ने जमकर ढोल मंजीरे बजाये। होली के एक दिन पहले भाजपा के जिला कार्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। जहां तमाम भाजपाईयों ने ढोल तथा मंजीरे की थाप पर फगुआ गाकर होली के त्यौहार का आगाज किया। ग्रामीण इलाकों की बात करें तो वहां पर होली का त्यौहार अपनी एक अलग छटा प्रदर्शित करता है। ग्रामीण इलाकों में भांग की ठण्डाई का जमकर सेवन किया जाता है तथा पारंपरिक फगुआ गीतों के बीच समूचा ग्रामीण अंचल रंग गुलाल की मस्ती में सराबोर दिखायी देता है।