दिल्ली विधानसभा के स्पीकर का बड़ा एक्शन, बीजेपी विधायकों को मार्शल के जरिए निकाला बाहर



नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा में हंगामे के बाद आज स्पीकर रामनिवास गोयल ने बीजेपी विधायक ओपी शर्मा और विजेंद्र गुप्ता को मार्शल के जरिए बाहर कर दिया. जंगपुरा से विधायक प्रवीण कुमार ने सदन में दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाया था. जिसके बाद स्पीकर ने उपराज्यपाल और केंद्र पर दिल्ली विधानसभा को नपुंसक बनाए जाने का आरोप लगाया. स्पीकर की इस टिप्पणी पर बीजेपी विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया.

आम आदमी पार्टी के विधायक प्रवीण कुमार ने अपने इलाके में एक बच्चे की चाकू मारकर की गई हत्या का जिक्र करते हुए स्पीकर के जरिए केंद्रीय गृह मंत्री से सवाल किया कि इस मामले में क्या कार्रवाई हुई है. प्रवीण कुमार ने कहा कि राकेश अस्थाना की पुलिस कमिश्नर के रूप में ज्वाइनिंग के बाद से दिल्ली में क्राइम की घटनाएं बढ़ गईं हैं. पुलिस इलाकों में पेट्रोलिंग नहीं करती है. इस मामले में सम्बंधित विभाग से जवाब नहीं आने पर स्पीकर रामनिवास गोयल ने सदन में सख्त टिप्पणी की.स्पीकर ने कहा, प्रवीण कुमार ने जो विषय उठाया है, वह काफी महत्वपूर्ण है. एलजी का 2018 का जो आदेश है, उसके अनुसार ऐसे विषय पर सदन को जवाब नहीं मिलते हैं. इस आदेश ने दिल्ली को बर्बाद करके छोड़ दिया है. किसी इलाके में चोरी होती है, डाका होता है, तो विधायक सवाल नहीं पूछ सकता, उसके जवाब नहीं मिलते हैं. ऐसे ही आदेश से अब चंडीगढ़ में भी आईएएस को अलग कर दिया है. इस मुद्दे पर सदन में चर्चा होनी चाहिए और ऊपर भेजा जाना चाहिए. एलजी और केंद्र के आदेश से दिल्ली विधानसभा को नपुंसक बनाया जा रहा है. ऐसा विधानसभा के इतिहास में कभी नहीं हुआ.स्पीकर की इस टिप्पणी के बाद बीजेपी विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया, जिसके बाद स्पीकर ने बीजेपी विधायक ओपी शर्मा और विजेंद्र गुप्ता को मार्शल आउट किया गया. इस दौरान विधायक प्रवीण कुमार ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना को विधानसभा में तलब करने की माँग भी उठायी.