एमपी के हुसैन टेकरी में इंदौर की महिला को पति ने मारा चाकू, दो बच्चों की संदिग्ध मौत



रतलाम. जिले की जावरा तहसील में स्थित विश्व प्रसिद्ध हुसैन टेकरी परिसर में इंदौर की महिला 35 वर्षीय अनिता को आधी रात आरोपित पति दिनेश चव्हाण निवासी आनंदी नगर खजराना, इंदौर ने चाकू मार कर घायल कर दिया. उनके दो बच्चों की संदिग्ध मौत हो गई. चाकू मारने के बाद पति भाग निकला. महिला करीब आठ घंटे तक घटनास्थल पर पड़ी घायल अवस्था में पड़ी रही. सुबह फोन करने पर इंदौर से सास -ससुर व अन्य परिजन मौके पर पहुंचे व महिला को पुलिस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया.बच्चों की मौत का कारण पता नहीं चला है. उनके मुंह से झाग निकला हुवा था. इससे माना जा रहा है कि उन्हें जहर दिया गया होगा. एएसपी सुनील पाटीदार ने मीडिया को बताया कि बच्चो के शवों के पोस्टमार्टम कराए जा रहे है, रिपोर्ट के बाद ही उनकी मौत का कारण पता चल पाएगा. मामले की जांच की जा रही है.अनीता की सास केसरबाई ने बताया कि दिनेश की तबियत ठीक नहीं रहती है. इसलिए उसे इलाज के लिए हुसैन टेकरी लाया जाता है. आठ मार्च 2022 को दिनेश, पत्नी अनिता, 15 वर्षीय पुत्र आदित्य व 12 वर्षीय पुत्री राखी के साथ हुसैन टेकरी आया था. तब से वे चारो हुसैन टेकरी परिसर में खुले मैदान में रह रहे थे.रविवार सुबह सात बजे बहु अनिता ने उन्हें फोन कर बताया कि रात तीन बजे पति दिनेश ने उसे पेट पर चाकू मार दिया है. वह घायल पड़ी है. पुत्र आदित्य व पुत्री राखी बेहोश पड़े हैं. वह पति पूनमचंद, छोटे पुत्र महेंद्र व पुत्री दुर्गा के साथ इंदौर से रवाना होकर सुबह 11 बजे हुसैन टेकरी पहुंची. आसपास के लोगो व पुलिस को जानकारी दी अनिता, आदित्य व राखी को जावरा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां आदित्य व राखी को मृत घोषित किया गया. अनिता को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया.