नारी परिवार एवं समाज को उत्थान के मार्ग पर ले जाने का अभूतपूर्व सामर्थ रखती है: कलेक्टर

 


अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजन अटल सामुदायिक भवन बिलौजी में किया गया

काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय समारोह का आयोजन अटल सामुदायिक भवन बिलौजी मे कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के मुख्य अतिथि एवं पुलिस अधीक्षक श्री बीरेन्द्र सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ वीणा तिवारी, वरिष्ठ समाजसेवी आषा अरूण यादव, जिला पंचायत की पूर्व सदस्य श्रीमती राधा सिंह, सीमा जयसवाल, मधु शर्मा, श्रीमतीय जयमाला शर्मा के गरिमायम उपस्थित में आयोजित हुआ।समारोह में उपस्थित महिलाओ का स्वागत करते हुये कलेक्टर श्री मीना ने कहा कि महिला दिवस ही नहीं हर दिन नारी शक्ति का दिवस होता है। 

कलेक्टर ने कहा कि आज देश एवं प्रदेश में जो  उपलंब्धिया प्राप्त हुई उसमें महिलाओ की भूमिका अहम है। उन्होने कहा कि बच्चे की पहली पाठशाला मॉ होती है बच्चे के बुनियाद को मजबूत बनाने का कार्य मॉ से ही प्रारंभ होता है। उन्होने शिक्षा पर जोर देते हुये कहा कि सभी बेटिया अच्छी शिक्षा प्राप्त करे। महिलाओ को आत्म निर्भर बनाने के लिए केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित अनेक योजनाओ का लाभ जिले मे प्रदान किया जा रहा है। वही शिक्षा के क्षेत्र में बेटियो को आगे लाने के लिए भी जिले मे अनेक नवाचार किये जा रहे है। उन्होने कहा कि आज महिलाये पुरूषो के साथ कंधे से कधा मिलाकर देष एवं प्रदेश के विकास में अहम भूमिका निभा रही है। उन्होने कहा कि नारी समाज की शिल्पकार होती है। नारी ही परिवार एवं समाज को उत्थान के मार्ग पर ले जाने का अभूतपूर्व समार्थ रखती है।उन्होने कहा कि आज परिवार मे जो वातावरण दिखाई देता है उसे बनाने में नारी की महत्वपूर्ण भूमिका है।कलेक्टर ने कहा कि जिले भर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभियान चलाकर सभी किशोरियों के स्वास्थ्य का परीक्षण कराया जा रहा है। उन्हें स्वास्थ्य रक्षा के संबंध में उचित सलाह भी दी जा रही है। उन्होने कहा कि छात्राओं को खेलकूद तथा पर्याप्त भोजन पर ध्यान देना चाहिए। जीरो फिगर के फेर में उचित भोजन न करना आप सबके वर्तमान और भावी जीवन को प्रभावित करेगा। कलेक्टर ने छात्राओं और नारी शक्ति को विश्व महिला दिवस की शुभकामनाएं दी। 

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक बीरेन्द सिंह  ने कहा कि हर छात्रा मोबाइल फोन का उपयोग कर रही है। इसके माध्यम से कई तरह की धोखाधड़ी और साइबर अपराध किए जा रहे हैं। अपने मोबाइल और नेट बैंकिंग का पासवर्ड किसी को न बताएं। विभिन्न सोशल मीडिया साइट करते हुए स्वयं से जुड़ी सभी सूचनाएं सार्वजनिक न करें। पुलिस अधीक्षक ने शिक्षा पर जोर देते हुये कहा कि छात्राये अपने षिक्षा पर विशेष ध्यान दे शिक्षा  ही आपके भावी जीवन के सपने को साकार करने का माध्यम है। उन्होने छात्राओं और नारी शक्ति को विश्व महिला दिवस की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय के द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किये गये। उन्होने विश्व महिला दिवस की शुभकामना कहा कि नारी ही शाक्ति एवं नारायणी है वर्तमान समय में घर का उचित रूप से काम काज सम्हालने वाली नारी दोहरी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रही है। समारोह के दौरान श्रीमती राधा सिंह, श्रीमती सीमा जयसवाल एवं आशा अरूण यादव, मधु झा,प्रोफेसर वीणा तिवारी के द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किये गये। समारोह के दौरान जहा उपस्थित महिला सामूहो के द्वारा विभिन्न सास्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतिया दी गई। वही जूडो कराटे के साथ महिलाओ के सुरंक्षा की सपथ ली गई। कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश स्तर पर खेल मे अपनी प्रतिभा दिखाने वाली छात्राओ के साथ कोविड काल में अहम भूमिका निभाने वाली आगनवाड़ी कार्यकताआ र्एवं सहायिकाओ को भी प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में महिला बाल विकास अधिकारी राजेश गुप्ता एवं महिला बाल विकास के सुपरवाईजरो कार्यकर्ताओ के द्वारा अतिथियो का स्वागत किया गया। वही महिला बाल विकास विभाग के द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सुपरवाई, आगनवाडी कार्यकर्ताओ, सहायिकाओ का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। कार्यक्रम के दौरान महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी नीरज शर्मा, अरविंद सिंह चंदेल, शैलेन्द साकेत सहित प्रवीण गुप्ता के साथ साथ वरिष्ट महिला समाजसेवी श्रीमती सुब्रता झा, श्रीमती विद्या सिंह, डॉ. शिल्पि पाठक, रीता सोनी, श्रीमती रेखा सिंह, आशा गुप्ता आदि उपस्थित रहे।