कलेक्टर की जिले के नागरिको से अपील लाईफ लाईन एक्सप्रेस का उठाये लाभ
काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना ने बताया कि जिले के नागरिको चिकित्सकीय सुविधा उपलंब्ध कराने के उद्देश्य से जिले मे 11 मार्च से 31 मार्च तक लाईफ लाईन एक्सप्रेस रहेगी। उन्होने बताया कि लाईफ लाईन एक्सप्रेस के विशेषज्ञ डाक्टरो के दल के द्वारा कटे फटे होठ,जले हुये अंग,मोतिया बिंद, कान एवं हड्डी संबंधी सुधारात्मक चिकित्सा एवं सलाह देकर जरूरतमंद को चिकित्सकीय सुविधा उपलंब्ध कराई जायेगी। उन्होने बताया कि लाईफ लाईन एक्सप्रसे में 11 से 16 मार्च तक ऑख की जॉच, मोतियाबिंद की सर्जरी तथा 12 से 17 मार्च तक ऑपरेशन किया जायेगा। 19 से 22 मार्च तक कान की जॉच एवं सर्जरी, 20 से 23 मार्च तक ऑपरेशन, 24 से 26 मार्च तक जुड़े हुये पैरो का परीक्षण एवं सर्जरी 14 से कम आयु वालो, 25 से 27 मार्च तक ऑपरेशन, 24 से 26 मार्च तक कटे फटे होठ की जॉच एवं सर्जरी, 25 से 27 मार्च तक ऑपरेशन,27 से 31 मार्च तक दॉत की जॉच एवं उपचार, एवं ऑपरेशन किया जायेगा। उन्होने बताया कि स्तन और ग्रीवा कैंसर जागरूकता एवं परीक्षण 11 से 17 मार्च तक किया जायेगा। उन्होने बताया कि संबंधित रोगो से ग्रासित व्यक्ति उपचार के समय अपना आधार कार्ड अपने पास रखे। कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा जिले के जन प्रतिनिधियो सहित आम नागरिको ,समाजिक संगठनो के प्रतिनिधि, स्वसेवी संस्थाओ के प्रतिनिधियो गणमान्य नगारिको से इस आशय की अपील की गई है कि संबंधित रोग से ग्रसित व्यक्तियो के उपचार हेतु उन्हे लाईफ लाईन एक्सप्रेस की जानकारी के संबंध में अवगत कराये। उन्होने बताया कि लाईफ लाईन एक्सप्रेस ओपीडी डॉ. भीमराव अम्बेडकर मंगल भवन रेलवे स्टेसन में बनाया गया है।