मध्यप्रदेश अग्रहरि समाज का कार्यसमिति का गठन व होली मिलन समारोह सम्पन्न



कोई हमारा शोषण न कर सके इसके लिए समाज को संगठित होने की आवश्यकता है: सुरेश अग्रहरि

काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। समाज को शिक्षित एवं स्वाभिमानी बनाना हमारी प्राथमिकता, इच्छा शक्ति प्रबल हो तो मनुष्य कठिन कार्य को भी प्रबल बना लेता है अग्रहरि समाज एक ट्रस्ट के निर्माण करेगा जिसमे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोंगो को शिक्षा चिकित्सा स्वास्थ्य व शादी विवाह की जिम्मेदारी समाज का ट्रस्ट उठाएगा। उक्त उदगार प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार अग्रहरि ने जयंत के सेक्टर ए वीरेंद्र सामुदायिक भवन में आयोजित मध्यप्रदेश अग्रहरि समाज के कार्यसमिति गठन व होली मिलन समारोह के दौरान कहा। वही प्रदेश युवा अध्यक्ष जय प्रकाश अग्रहरि ने कहा कि देश की आर्थिक स्थिति को सुधारने में 70% योगदान हमारा होता है फिर भी बनिया समुदाय अपेक्षित है, हमें स्वयं को संगठित करना होगा अपने हक की आवाज को बुलंद करना होगा तभी आगे आने वाली पीढ़ी स्वयं को समाज के बराबर का सम्मान पाएगा बनिया समुदाय हमेशा से देश के विकास में अपना योगदान देता आया है अब स्वयं के विकास के लिए विचार करना होगा जिसके लिए हमें संगठित होकर के अपने हक के लिए आवाज उठाना होगा।प्रदेश अध्यक्ष सुरेश अग्रहरि के उपस्थित व मार्गदर्शन में कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश संरक्षक विंदेश्वर अग्रहरि के द्वारा किया गया कार्यसमिति के गठन में जिले भर से आए हजारों की संख्या में अग्रहरि समाज के लोगों ने जयप्रकाश अग्रहरि उर्फ राजू गुप्ता गोरबी को प्रदेश युवा अध्यक्ष चुना वही राजेन्द्र अग्रहरि पत्रकार जयंत को प्रदेश युवा उपाध्यक्ष के लिए चुना गया, कार्यसमिति गठन में प्रदेश संरक्षक विनोद अग्रहरि, उपाध्यक्ष सुभाष अग्रहरि, संतोष अग्रहरी, प्रदेश प्रवक्ता दिलीप अग्रहरी, कार्यसमिति सदस्य मधुप अग्रहरि, राजेश अग्रहरी, जिलाध्यक्ष सिंगरौली राजेंद्र अग्रहरि उर्फ राजन बैढ़न, जिला मीडिया प्रभारी मुकेश अग्रहरि ब्यूरो दैनिक स्टार समाचार बैढ़न, प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र अग्रहरि, जिले के कोषाध्यक्ष गोवर्धन लाल अग्रहरी, युवा जिला अध्यक्ष सीएस अविनाश अग्रहरि, जिला संरक्षक संजय अग्रहरि जयंत, जिला महामंत्री अजय अग्रहरि, जिला संरक्षक दीपचंद अग्रहरि, कुंभ प्रसाद अग्रहरी, मनोज अग्रहरि, वकील अग्रहरी चितरंगी तहसील अध्यक्ष बुद्धसेन अग्रहरी को सर्वसम्मति से चुना गया। वही कार्यक्रम के अंत में नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष राजेन्द्र अग्रहरि उर्फ राजन बैढ़न के द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों व कार्यक्रम के आयोजक जयंत के युवा टीम का का आभार व्यक्त किया।