उपनिरीक्षक शीतला यादव को मिली महिला थाने की कमान




काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सिंगरौली जिले में पदस्थ उपनिरीक्षक शीतला यादव को महिला थाने की कमान पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र सिंह द्वारा सौंपी गई है। वही इस उपलक्ष में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के निर्देशानुसार, उपपुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा शाखा प्रियंका पांडे के निर्देशन पर साइबर सुरक्षा जागरूकता शिविर समेत महिला अपराध व यातायात शिविर आयोजित कर महिला थाना प्रभारी उपनिरीक्षक शीतला यादव द्वारा लोगों को साइबर अपराधों के साथ महिला संबंधी अपराध एवं यातायात नियमों के विषय में जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि साइबर अपराधी ठगी करने की नियत से अलग-अलग तरह के तरीके अपनाते रहते हैं। साइबर अपराधी द्वारा किसी व्यक्ति को झांसा देते हुए पैसा प्राप्त करने के लिए अलग-अलग तरह के प्रलोभन दिए जाते हैं। ऐसे में हम जागरूक रहकर ही इस प्रकार की ठगी से बच सकते हैं। उन्होंने बताया कि किसी से जानकारी प्राप्त करने हेतु शातिर ठगों द्वारा तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जाते हैं। इसके अतिरिक्त इंदिरा चौक बिंद नगर यातायात तिराहा एवं कॉलेज की राह पर आने जाने वाले राहगीरों को यातायात के नियम का पालन करने हेतु समझाइश दी गई उपरोक्त कार्य जागरूकता कार्यक्रम में महिला थाना प्रभारी के साथ सहायक उपनिरीक्षक आई पी वर्मा, महिला प्रधान आरक्षक रानी सिंह, बेलाकली सिंह, महिला आरक्षक शकुंतला यादव, अंशु शुक्ला आरक्षक रवि सिंह उपस्थित थे।