होली व शबे बारात के मद्देनजर कोतवाली में हुयी शांति समिति की बैठक




सिंगरौली।  18 मार्च को हिन्दुओं का पर्व होली तथा मुस्लिम समुदाय का त्यौहार शबे बारात के मद्देनजर कोतवाली वैढ़न में आज शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उपस्थित गणमान्य नागरिकों द्वारा अपने-अपने विचार रखे गये।  बैढन बाजार का होलिका दहन का कार्यक्रम इस बार रामलीला मैदान में नही होगा क्योंकि रामलीला मैदान में नगर निगम द्वारा विवाह घर बना दिया गया है। कमेटी द्वारा इस हेतु निर्देश दिया गया कि जल्द से जल्दी होलिका दहनस्थल को चिन्हित कर सूचित किया जाये। कोतवाली प्रभारी अरूण पाण्डेय द्वारा शांति समिति मे पहुंचे गणमान्य नागरिकों से अपील की गयी कि  मोटरसाइकिल पर 2 से अधिक लोग सवार होकर हुड़दंग करते पाये जाते हैं तो उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। शराब पीकर वाहन चलाते पाये जाने पुलिस द्वारा वाहन को जप्त कर कानूनी कायर्वाही की जायेगी। साथ ही कहा गया कि बिना परमिशन के डीजे बाजा नही बजेगा और डीजे बाजा बजाते पाये जाने पर डीजे व वाहन को जप्तकर नियमानुसार कायर्वाही की जायेगी। उन्होने बताया कि जिला मुख्यालय के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में सड़क पर जगह-जगह बैरिकेड लगाकर पुलिस द्वारा सघन चेकिंग की जायेगी, और 17 मार्च की शाम से 18 मार्च शाम तक कोयला टेÑलर हाईवा वाहन व रेत वाहन सड़क पर चलना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा ।

उक्त शांति समिति बैठक में मुख्य रूप से सिंगरौली नगरीय कायर्पालिक मजिस्ट्रेट तहसीलदार- राकेश कोल, सीएसपी विन्ध्यनगर-  देवेश पाठक, नगर निगम एसडीओ- रत्नाकर गजभिये, बैढ़न कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक- अरुण कुमार पाण्डेय, समाजसेवी-  रामअशोक शर्मा, डॉ डी०के० मिश्रा, उरढ सेवानिवृत्त गोविंद प्रसाद पाण्डेय, अशरफ अली अंसारी, दारूद खान, राजाराम केसरी, रजनीश पाण्डेय, शमा भारती, मुजीब खान, के०डी० सिंह, मिथिलेश मिश्रा, रामशिरोमणि गुप्ता, अभिलाष जैन, अनिल सोनी, हरिदास गुप्ता सहित भारी संख्या में शहर के समाजसेवी व गणमान्य लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।