चितरंगी एसडीएम के नेतृत्व में लाखो के लागत की शासकीय भूमि को कराया गया अतिक्रमण मुक्त
वैढ़न,सिंगरौली। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार कलेक्टर राजीव रंजन मीना एवं पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह निर्देशन में जिला प्रशासान द्वारा भू माफियाओं के विरुद्ध अभियान चलाकर कड़ी कायर्वाही की जा रही है। इसी क्रम में आज चितरंगी एसडीए नीलेश शर्मा के नेतृत्व मे चितरंगी क्षेत्रान्तर्गत के ग्राम खुरमुचा मे सरपंच के द्वारा शासकीय भूमि में माकान का निर्माण कर उसका व्यावसायिक उपयोग किया जा रहा था। जिसे आज राजस्व एवं पुलिस विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से कायर्वाही कर शासकीय भूमि पर किये गये अवैध निर्माण को ध्वस्त कर शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। एसडीएम चितरंगी श्री नीलेश शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत सरपंच के द्वारा शासकीय भूमि की अनुमानित लागत लाखो रूपये है पर अतिक्रमण किया गया था। जिसे आज राजस्व एवं पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाकर शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया। इस दौरान एसडीओ पुलिस राजीव पाठक, तहसीलदार जीतेन्द बर्मा, जान्हवी शुक्ला, थाना प्रभारी चितरंगी, गड़वा सहित राजस्व अमला उपस्थित रहा।