लाइफ लाइन एक्सप्रेस का देवसर विधायक ने फीता काटकर किया विधिवत उद्घाटन




जिले के लिए वरदान है जीवन रेखा एक्सप्रेस:सुभाष रामचरित वर्मा

वैढ़न,सिंगरौली। जिले में लाईफ लाईन एक्सप्रेस प्रोजेक्ट का रेलवे स्टेशन मझौली मे आज विधिवत फीता काटकर देवसर विधानसभा के विधायक सुभाष रामचरित वर्मा के द्वारा उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर राजीव रंजन मीना, पुलिस अधीक्षक  बीरेन्द्र कुमार सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, प्रोजेक्ट हेड बंधा कोल ब्लाक संत्रुजीत कुमार, ट्रस्टी इमपेक्ट इंडिया फाउडेशन हेड रोहनी चौगले, एसडीएम देवसर आकाश सिंह की गरिमामय उपस्थिति रही। विदित हो कि जिले में लाईफ लाईन एक्सप्रेस के माध्यम से 11 से 31 मार्च तक विभिन्न रोगो के पिड़ित मरीजो का नि:शुल्क ईलाज किया जायेगा।
इस अवसर पर  विधायक  सुभाष रामचरित वर्मा ने लाइफ लाइन एक्सप्रेस की सुविधाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी. उन्होने बताया कि Óलाइफ लाइन एक्सप्रेसÓ में कटे फटे होंठ, बंध्याकरण, महिलाओं से जुड़े रोगों समेत कैंसर जैसी भयावह बीमारी के भी जांच और इलाज किए जाएंगे। लाईफ लाईन एक्सप्रेस जिला के लिए किसी वरदान से कम नही है। उन्होने कहा कि लाईन लाईन एक्सप्रेस के माध्यम से जिले के नागरिक विशेषज्ञ चिकित्सको के माध्यम से नि:शुल्क उचित उपचार करा पायेंगे। उन्होंने कहा कि इन मरीजों के यहां रहने, खाने और दवाओं की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जायेगी।  उन्होंने कहा कि ज्यादा-से-ज्यादा लोग यहां पहुंचें लाईफ लाईन एक्सप्रेस का लाभ उठाएं। उन्होने कहा कि जिले के ग्रामीण अंचलो में रहने वालो मरीजो को भी यह लाकर नि:शुल्क ईलाज कराया जायेगा। विधायक ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री जी द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में  हितग्राहियो को लाभ प्रदान कराने के लिए विभिन्न योजनाऐ संचालित की जा रही है। उन्होने बताया कि आयुष्मान योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियो को 5 लाख रूपये तक नि:शुल्क ईलाज कराने की सुविधा प्रदान की जा रही है। उन्होने कहा कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा भी जन कल्याणकारी योजनाओ का संचालन कर अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को आत्म निर्भर बनाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होने इस कार्य में लगे केन्द्र सरकार रेलवे विभाग एवं इमपेक्ट इंडिया फाउडेशन बिरला सामूह सहित रेलवे चिकित्सालय में आये डाक्टरो सहित जिला प्रशासन को बधाई दी।

जीवन रेखा एक्सप्रेस का गरीब वर्ग को मिलेगा अधिक लाभ: कलेक्टर
शिविर के उद्घाटन अवसर पर कलेक्टर  राजीव रंजन मीना ने कहा कि जीवन रेखा एक्सप्रेस से इलाज की उच्च स्तरीय सुविधा प्राप्त होना लोगों के लिए वरदान साबित होगा। खासकर गरीब वर्ग को इसका अधिक लाभ मिलेगा।  उन्होने कहा कि इसमें देश के जाने-माने चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जायेगा।जिले के नागरिक इसका फायदा उठाएं। उन्होने बताया कि लाईफ लाईन एक्सप्रेस में आंख, कान, नाक व गला, जलने के बाद अपंगता, दिव्यांगता दांत आदि से संबंधित सभी तरह के रोगों का इलाज होगा। उन्होने बताया कि इसमे  महिलाओं का भी परीक्षण कर उनका इलाज होगा। खासकर कैंसर की जांच व ऑपरेशन करके इलाज किया जाएगा। दवाएं निशुल्क दी जाएंगी। उन्होने बताया कि  यह शिविर 11 मार्च  से 31 मार्च तक रहेगा।कलेक्टर ने कहा कि यह गरीबों के हित में उठाया गया सराहनीय व अनुकरणीय कदम है। उन्होने बताया कि शिविर में आंख, कान, नाक व गला, जलने के बाद अपंगता, दिव्यांगता व दांत के  बीमारियो का ईलाज, 14 वर्ष  से कम आयु वालो बच्चो के मुड़े हुये पैरा का उपचार, स्तन एवं ग्रीवा कैसर की जांच और इलाज किया जायेगा। उन्होने कहा आम नागरिक मोबाईल नम्बर 078051075 तथा 7649003484 एवं 7649003466, 7649003475 पर कॉल का लाईफ लाईन एक्सप्रेस के संबंध में जानकारी प्राप्त कर लाभ उठा सकते है। उन्होने उपस्थित जन समूह से आग्रह किया कि अपने गावो में लाईफ लाईन एक्सप्रेस का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार कर मरीजो को लाभ उठाने के लिए प्रेरित करे। इस अवसर पुलिस अधीक्षक  बीरेन्द सिंह ने कहा कि रेलवे चिकित्सालय के द्वारा सिंगरौली जिले में ऑख की जॉच एवं मोतियाबिंद की सर्जरी के साथ साथ कान की जॉच तथा सर्जरी, मुड़े हुये पैरो का परीक्षण सहित दूसरे गंभीर रोगो का ईलाज किया जा रहा है यह सचमुच में जिले के नागरिको के लिए किसी वरदान से कम नही है। उन्होने कहा कि लाईफ लाईन एक्सप्रेस का अधिक से अधिक लोग लाभ उठा सके इसके लिए इसका व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार कराना सुनिश्चित किया जाये। उन्होने इस कार्य में लगे डाक्टरो, नर्सो सहित अन्य स्टाफ को अपनी शुुभकामना दी।

इम्पेक्ट इंडिया फाउंडेशन के डाक्टर चौगले ने योजना के बारे मे विस्तार से बताया
 कार्यक्रम के दौरान ट्रस्टी इम्पेक्ट इंडिया फाउंडेशन के डाक्टर रोहनी चौगले ने इस योजना के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होने रेलवे अस्पताल के माध्यम से किये जा रहे उपचार सहित टीम के डाक्टरो के संबंध में अवगत कराया।  उन्होने आम नारिको इस शिविर को सफल बनाने के लिए जिले में उपरोक्त रोगो से ग्रसीत मरीजो को रेलवे चिकित्सालय तक लाने का आग्रह किया ताकि उनका उचित उपचार किया जा सके। वही जिला प्रशासन के द्वारा मरीजो के लिए की गई व्यवस्था पर प्रशंन्नता जाहिर कर बधाई दी गई। कार्यक्रम के दौरान प्रोजेक्ट हेड कोल ब्लाक बंधा श्री संत्रुजीत कुमार के द्वारा अपने उद्बोधन में रेलवे चिकित्सालय के माध्यम से दी जाने वाली सेवाओ की सराहना करते हुये कहा कि जिले के नागरिक लाईफ लाईन एक्सप्रेस के विशेषज्ञ चिकित्सको का अधिक से अधिक लाभ उठाये।इस दौरान आदित्य बिरला ग्रुप के ईएमआईएल बिक्रम शर्मा ने आये हुये अतिथियो का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सेवा निवृत्त जिला एवं संत्र न्यायाधीश प्रद्युम्न सिंह चंदेल, जनपद पंचायत के अध्यक्ष प्रीति पनाड़िया, वरिष्ट समाजसेवी अर्चना देवी, लखपति बैस, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी, खनिज अधिकारी ए.के राय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एन.के जैन,उपसंचालक पिछड़ा वर्ग योगेन्द्र राज,उप संचालक कृषि अशीष पाण्डेय,डीपीएम सुधाषु मिश्रा, खाद्य निरीक्षक ओ.पी साह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बी.के सिंह, डीएसओ पी.सी चंन्द्रवंशी, लोक सेवा प्रबंधक रमेश पटेल,आदित्य बिरला ग्रुप के बिक्रम शर्मा, राकेश दुबे, पुनीत, गोविंदा दंत्ता, इमामुल आलम, प्रेम कुमार, सुमित दत्ता, मोहम्मद मंजर सहित जिलाधिकारी आम जन उपस्थित रहे।