पुतिन ने पश्चिमी देशों के प्रतिबंधों को बताया युद्ध का एलान, कहा- खतरे में है यूक्रेन की मान्यता



लीव। यूक्रेन और रूस के बीच जुबानी जंग भी जारी है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिनने एकबार फिर यूक्रेन के राष्ट्रपति को चेतावनी दी है। समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक पुतिन ने पश्चिमी देशों के प्रतिबंधों को रूस के खिलाफ युद्ध की घोषणा करार देते हुए कहा कि यूक्रेन का एक देश के तौर पर दर्जा खतरे में है। उन्होंने यूक्रेन पर संघर्षविराम भंग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बंदरगाह शहर मारियुपोल में आतंकी घटनाओं के चलते सीजफायर तोड़ना पड़ा है। यूक्रेन के अधिकारियों के हवाले से एपी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि रूसी सेना ने यूक्रेन के शहर मरियुपोल में बमबारी तेज कर दी है। रूसी सेना कीव के नजदीक बसे शहरों में बमबारी कर रही है। कीव के उत्तर में चेरनीहीव के रिहायशी इलाकों में भी बमबारी की गई है। अधिकारियों का कहना है कि रूस की ओर से की जा रही बमबारी से आम लोगों की निकासी का काम प्रभावित हुआ है। हालांकि पुतिन ने यूक्रेन पर इसका दोष मढ़ा है।