नशा मुक्ति, तनाव प्रबंधन, सायबर अपराध, एचआईवी एवं महिला संबंधी अपराधों के संबंध में सिंगरौली पुलिस द्वारा जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन






काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। आम जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से सिंगरौली पुलिस द्वारा बिलौजी स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सामुदायिक भवन में नशा मुक्ति, तनाव प्रबंधन, साइबर अपराध, एच.आई.वी.एवं महिला संबंधी अपराधों के संबंध में एक दिवसीय जिला स्तरीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र कुमार सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर रहे। सभास्थल में बैठे सैकड़ो लोगों को सम्बोधित करते हुये पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र सिंह ने कहा कि नशे की वजह से कई परिवार बर्बाद हो रहे हैं, ज्यादा काम की वजह से लोगों में तनाव बढ़ रहे हैं और जिस तरह से टेक्नॉलाजी बढ़ रही है उसके साथ ही सायबर अपराध भी बढ़ रहे हैं। इसलिए हमारा उद्देश्य है कि हम लोगों को नशा मुक्ति, तनाव प्रबंधन, सायबर अपराध, एचआईवी एवं महिला संबंधी अपराधों को लेकर लोगों को जागरूक किया जाये। लोगों में जब जागरूकता आ जाती है तब समस्याएं धीरे-धीरे अपने आप कम हो जाती हैं। उन्होने कहा कि कार्यक्रम की यह भावना है कि यहां आये गणमान्य लोग अपने अपने क्षेत्र में इसका प्रसार करें तभी सेमिनार की सार्थकता सिद्ध हो सकती है। 

शिविर का संचालन दो सत्रों में किया गया जिसमें ग्राम व नगर रक्षा समितियों के सदस्य, आस-पास की ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव व रोजगार सहायक, पुलिस के जवान तथा बड़ी संख्या में आम जन व पत्रकार उपस्थित रहे। शिविर को जाने माने वक्ताओं ने सम्बोधित किया और उपस्थित लोगों को सम्बोधित किया। कोतवाली प्रभारी वैढ़न निरीक्षक अरूण पाण्डेय द्वारा सायबर अपराध के बारे में विस्तार से जानकारी दी। होम्योपैथी चिकित्सक  डॉ. सुशील सिंह चन्देल ने तनाव प्रबंधन की जानकारी दी इसके साथ ही कई वक्ताओं ने नशा से किस तरह निजात पाया जाये इस संबंध में जानकारी दी। जिला चिकित्सालय में पदस्थ चिकित्सक डॉ. अतुल तोमर ने एचआईवी से बचने की सलाह दी। शिविर में उपस्थित अतिथियों तथा आम जनता के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गयी थी। कार्यक्रम में नगर पुलिस अधीक्षक विन्ध्यनगर देवेश पाठक, देवसर एसडीओपी प्रियंका पाण्डेय, डीएसपी अजाक रितेश कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार पाण्डेय, विन्ध्यनगर थाना प्रभारी निरीक्षक यू.पी.सिंह, मोरवा थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष त्रिपाठी, माड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह चौहान, नवानगर थाना प्रभारी निरीक्षक रावेंद्र द्विवेदी,मिश्रा पॉलीक्लीनिक एवं नर्सिंग होम संचालक डॉ.डी.के.मिश्रा, अमृत विद्यापीठ प्राचार्य डॉ.अश्विनी कुमार तिवारी, वरिष्ठ समाजसेवी मिथिलेश मिश्रा, आर.डी.पाण्डेय सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।