कई आवश्यक मुद्दों को लेकर देवसर में शुरू क्रमिक धरना प्रदर्शन



शासकीय महाविद्यालय देवसर में स्नातकोत्तर कक्षाएं संचालन हेतु छात्र संगठन भी आए आगे
काल चिंतन संवाददाता
देवसर,सिंगरौली। जिले के विकासखंड देवसर मुख्यालय की लगातार हो रही उपेक्षा व सौतेले पन की वजह से विकास की कड़ी से अछूते होने की दशा में स्थानीय लोगों में प्रदेश सरकार के प्रति रोष का माहौल है तथा कई आवश्यक एवं महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर वरिष्ठ समाजसेवी घनश्याम पाठक एवं रमापति शुक्ला दिनेंद्र कुमार द्विवेदी के अगुवाई में आज 2 मार्च 2022 से कोर्ट रोड स्थित चौराहे पर अनिश्चितकालीन क्रमिक धरना प्रदर्शन शुरू हो चुका है। पूर्व से सुनियोजित कार्यक्रम अनुसार आज 2 मार्च से भारी जन समर्थन के साथ मुख्यालय स्थित कोर्ट रोड चौराहे पर धरना शुरू हो चुका है जिसमें वरिष्ठ पत्रकार व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी स्वरूप नारायण द्विवेदी एवं भारतीय कृषि ग्रामीण मजदूर संघ के जिला महामंत्री सुरेश द्विवेदी के अलावा अधिवक्ता संघ व छात्र संगठन तथा कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपना समर्थन दिया है । प्राप्त समाचार के अनुसार क्षेत्र के जाने-माने व लोकप्रिय समाजसेवी घनश्याम पाठक तथा उनके सहयोगी रमापति शुक्ल सहित दर्जनों गणमान्य व्यक्तियों के सहयोग से  क्षेत्र के पिछड़ेपन व उपेक्षित होने की वजह से अपनी कयी मांगों को लेकर   क्रमिक धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है जिसमें मुख्य रुप से तहसील देवसर ,चितरंगी एवं सरई को मिलाकर देवसर को जिला बनाए जाने, देवसर मुख्यालय ग्राम पंचायत नौढिया को नगर पालिका का दर्जा दिलाए जाने तथा देवसर में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना किए जाने, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवसर में महिला एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों की पदस्थापना, देवसर में बाईपास मार्ग का निर्माण कराए जाने, साथ ही देवसर में अपर कलेक्टर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  की पदस्थापना, के अलावा वर्षो से बंद पड़े हुए बस स्टैंड का पुनरुद्धार कर चालू कराने और नवीन सब्जी मंडी का शीघ्र निर्माण कराए जाने सहित राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 39 का यथाशीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण किए जाने, शासकीय महाविद्यालय देवसर में स्नातकोत्तर कक्षाएं संचालन कराने , केंद्रीय विद्यालय खोले जाने, इत्यादि मांगे शामिल है । आज प्रथम दिन के धरने पर मुख्य रूप से वरिष्ठ समाजसेवी घनश्याम पाठक, आर सी एम एस के पूर्व सचिव दिनेंद्र कुमार द्विवेदी , वरिष्ठ अधिवक्ताअनंत कुमार शुक्ला, भारतीय कृषि एवं ग्रामीण मजदूर संघ के जिला महामंत्री सुरेश द्विवेदी ,पूर्व सरपंच व समाजसेवी रमापति शुक्ला, अनशन कारित रहे । जब की सहयोगियों में सेवानिवृत्त राजस्व निरीक्षक कालीचरण चतुर्वेदी ,गंगा प्रसाद साहू, वरिष्ठ अधिवक्ता रामप्रताप पाठक, सुखेंद्र शुक्ला , मृगेंद्र सिंह, इब्राहिम, महेश गुप्ता, दिनेश द्विवेदी गुड्डन आदि लोग शामिल रहे ।