कांग्रेस के घर चलो घर घर चलो अभियान और सदस्यता अभियान की समीक्षा करने सिंगरौली पहुंचे राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल



सिंगरौली का अगला विधायक व महापौर कांग्रेस का होगा: राजमणि
काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। प्रदेश की जनता ने अपना जनाधार कांग्रेस को दिया था परन्तु भाजपा ने चोरी से कांग्रेस की सरकार को गिराकर जनता के जनादेश का अपमान किया है। मप्र की सरकार को यहां की जनता से कुछ लेना देना नहीं है। आज प्रदेश महंगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार से त्रस्त है। कांग्रेस अपना जनाधार फिर खड़ा कर रही है वह दिन दूर नहीं जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होगी और सिंगरौली का विधायक व महापौर कांग्रेस का होगा। उक्त बातें कहीं कांग्रेस के राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने। 
कांग्रेस पार्टी के घर चलो घर घर चलो अभियान और सदस्यता अभियान की समीक्षा करने सिंगरौली पहुंचे राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने सूर्या भवन में सोवार शाम आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि उप्र में हो रहे चुनावों में कांग्रेस पार्टी मजबूत स्थिति में होगी और सरकार बनाने वाले को कांग्रेस का सहारा लेना पड़ेगा। कांग्रेस पार्टी घर घर जाकर लोगों से जुड़ने का प्रयास कर रही है। आज पूरा देश महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार से त्रस्त है। प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री  अहंकार की भाषा बोलते हैं। जल्द ही देश सहित प्रदेश में अहंकार का सूपड़ा साफ होगा और सच्चाई की जीत होगी। इस दौरान  रमाशंकर शुक्ला कार्यवाहक ब्लाक अध्यक्ष, लालता प्रसाद शाहु प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग, शैलेंद्र कुशवाहा प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग, लखनलाल शाह जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग, जुल्फिकार अली जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक, अमित द्विवेदी प्रदेश सचिव, प्रवीण सिंह चौहान पूर्व जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस, श्यामलाल राठौड़ पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सहित तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता तथा पत्रकार बन्धु मौजूद रहे।