मोरवा पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर शांतिपूर्ण त्यौहार मनाने की दी हिदायत
वैढ़न,सिंगरौली। शुक्रवार को हिंदुओं का पर्व होली के साथ मुस्लिम समुदाय द्वारा जुम्मे की नमाज भी अदा की जानी है। इसके अतिरिक्त कल मुस्लिम समुदाय के लोग शब ए बारात भी मनाएंगे। ऐसे में सभी लोगों को धार्मिक आस्था में लीन होकर शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने के लिए मोरवा पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एसडीओपी राजीव पाठक एवं मोरवा निरीक्षक मनीष त्रिपाठी, गोरबी चौकी प्रभारी सुधाकर सिंह परिहार समेत मोरवा थाने का समस्त पुलिस बल बाजार भ्रमण में रहा। कदमताल के साथ चल रहे पुलिस जवानों के पीछे पुलिस वाहनों के हूटर गढ़गढ़ते रहे। जिसने भी यह दृश्य देखा वह अचंभित रह गया। फ्लैग मार्च के दौरान अनियंत्रित खड़े वाहनों से लग रहे जाम के कारण पुलिस ने कई लोगों को कड़ी समझाईश दी। वही मुख्य मार्गों पर वाहन न खड़ा करने व शराब पीकर उपद्रव ना करने की हिदायत के साथ शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील भी की गई। मोरवा पुलिस का फ्लैग मार्च बस स्टैंड समेत पुरानी यू बी आई रोड, मोरवा बाजार, गायत्री मंदिर रोड आदि जगहों से होता हुआ मोरवा थाने में समाप्त हुआ।