आम के पेड़ पर लटकती मिली युवक की लाश, पुलिस ने फांसी के फंदे से उतारकर पीएम के लिए भेजा
रीवा
रीवा जिले के रायपुर कर्चुलियान थाना अंतर्गत पुरास गांव में फांसी का फंदा लगाकर एक युवक द्वारा सुसाइड का मामला सामने आया है। सूत्रों की मानें तो कुछ ग्रामीणों ने तालाब के पास आम के पेड़ पर एक लटकती हुई लाश देखी थी। इसके बाद परिजनों सहित थाना पुलिस को सूचना दी गई।जानकारी के बाद पहुंची रायपुर कर्चुलियान पुलिस ने शव को फंदे से उताकर अस्पताल भेजवाया है। जहां पोस्ट मार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया पुलिस के जिम्मेदार आत्महत्या मान रहे है।रायपुर कर्चुलियान थाना प्रभारी पुष्पेन्द्र यादव ने बताया कि रविवार की सुबह जितेन्द्र द्विवेदी पुत्र सौखीलाल द्विवेदी (22) निवासी पुरास के सुसाइड करने की सूचना आई थी। जिसके बाद थाने का बल मौके पर पहुंचा था। घटनास्थल की जांच में पता चला कि गांव स्थित तालाब पर युवक पहुंचा था। जहां आम के पेड़ में रस्सी का फंदा बनाकर फांसी में झूल गया था।
आत्महत्या की खबर से हड़ंकप
जितेन्द्र द्विवेदी की रविवार की सुबह आत्महत्या की खबर से गांव में हड़ंकप मच गया। हालांकि मृतक के परिजनों ने सुसाइड की कोई खास वजह नहीं बताई है। फिर भी पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कराते हुए आत्महत्या के कारणों के हर पहलुओं को जांच रही है।