एनसीएल में आपरेटर भर्ती घोटाले की एसटीएफ ने शुरू की जांच: अनिता वैश्य

 


आप कार्यालय में पत्रकारों के समक्ष महिला जिलाध्यक्ष ने कहा-एनसीएल में पैसे के दम पर प्रतिभाओं को दबाया गया, अयोग्य लोगों को मिली नौकरी

काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। सन 2020 में एनसीएल में एचईएमएम ऑपरेटर हेतु भर्ती परीक्षा आयोजित की गयी थी। उक्त भर्ती में जमकर धांधली की गयी थी। पैसे के दम पर प्रतिभाओं का एनसीएल में गला घोंटा गया तथा अयोग्य व्यक्तियों को नौकरी मिल गयी। आम आदमी पार्टी ने इस संबंध में लगातार  आवाज उठाया अब जाकर मामले को संज्ञान में लेकर जांच हेतु एसटीएफ की टीम गठित की गयी। उक्त बातें आम आदमी पार्टी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में आम आदमी पार्टी महिला जिलाध्यक्ष अनिता बैश्य ने कहीं। 

पत्रकारों को सम्बोधित करते हुये महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती बैश्य ने कहा कि एन सी एल सिंगरौली में साल 2020 में हुये एच ई एम एम ऑपरेटर भर्ती में हुए घोटाले को लेकर मेरे द्वारा पिछले 1 सालों से लगातार शिकायतें की जा रही है साथ ही मेरे द्वारा लगातार एनसीएल में भर्ती घोटाले को लेकर सूचना अधिकार के माध्यम से जानकारी मांगी जा रही थी। उन्होने कहा कि मेरे द्वारा कई बार सीबीआई दिल्ली, सीआईडी, सीबीसी पीएमओ, डीजीपी भोपाल, सीबीआई भोपाल  शिकायत किया गया।  जिसमें 11 मार्च 2022 को मुझे पत्र के माध्यम से पता चला कि इस भर्ती घोटाले को लेकर स्पेशल टास्क फोर्स की टीम गठित की गई है जिनके द्वारा मुझे फोन के माध्यम से भी यमुना भवन विंध्य नगर में बुलाया गया वहां पर एस टी एफ द्वारा मुझसे लिखित एवं वीडियो के माध्यम से मेरा बयान लिया गया जो कि अब ऐसा लगता है कि इस भर्ती घोटाले को लेकर कुछ उम्मीद की किरणे दिख रहे हैं और जल्द ही भर्ती घोटाले का खुलासा होगा जो भी दोषी होंगे उनको तक जेल के सलाखों के अंदर जाना पड़ेगा और जो हमारे सिंगरौली के और अन्य कई जगह के युवा भाई मेहनत करके परीक्षा में शामिल हुए थे उनको पुन: दोबारा एक मौका मिलेगा यदि किसी प्रकार से आप भी कोताही बरती गई तो मैं निश्चित ही इस मुद्दे को लेकर जनहित याचिका दायर करूंगी।

युवाओं को न्याय दिलाने के लिए आप का संघर्ष रहेगा जारी: जिलाध्यक्ष राजेश सोनी

पत्रकारों को सम्बोधित करते हुये आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेश सोनी ने कहा कि एनसीएल जैसी शीर्ष संस्था में जिस तरह स बीस बीस लाख रूपये लेकर प्रतिभाओं का गला घांटा गया है उसे आम आदमी पार्टी कत्तई बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होने कहा कि सिंगरौली के युवाओं के साथ जिस तरह से मजाक हो रहा है और पैसे के दम पर अयोग्य व्यक्तियों को रोजगार मिल रहा है उससे हम सभी बुरी तरह से आहत हैं।  जिलाध्यक्ष राजेश सोनी ने प्रेसवार्ता में कहा कि आज आम आदमी पार्टी की महिला जिलाध्यक्ष अनिता बैस ने बहुत ही अच्छा पहल किया जो काम सिंगरौली में सत्ता में बैठी भाजपा की सरकार और उनके नेता नही कर पाए जो काम विपक्ष में बैठी कांग्रेस नही कर पाई वो एक आम आदमी पार्टी महिला नेता ने कर दिखाया। उन्होने कहा कि निश्चित रूप से हमारे युवा भाइयों को न्याय मिलेगा और आम आदमी पार्टी इस मुद्दे के खुलासे के लिए महिला जिलाध्यक्ष अनिता बैस जी के साथ है। प्रेसवार्ता में जिलाध्यक्ष राजेश सोनी के साथ जिला सचिव दिलीप मिश्रा जी मौजूद रहे।