जिले में वन नेशन वन राशन योजना के तहत जिले में जागरूकता अभियान जारी




वैढ़न,सिंगरौली। जिला आपूर्ति अधिकारी  पी.सी चंन्द्रवंशी ने बताया कि जिले मे खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग  सिंगरौली द्वारा वन नेशन वन  राशन कार्ड अंतर्गत श्रमिको को जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होने बताया कि अभियान के तहत आज प्रधानमंत्री आवास प्रोजेक्ट में कार्यरत श्रमिको को जागरूक किया गया। उन्होने बतया कि वन नेशन वन राशन योजना के तहत श्रमिक अन्य राज्यो से यहा आकर कार्य कर रहे है अथवा यहा के श्रमिक दूसरे राज्यो मे जाकर कार्य कर रहे है राष्ट्रीय खाद्य सुरंक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत पात्र है उन्हे उनके रहवास स्थल पर खाद्यान एवं शासन की की विभिन्न योजनाओ से संबंधित लाभ उपलंब्ध कराया जायेगा।

उन्होने बतया कि आज कनिष्ठ  आपूर्ति अधिकारी किशन पाल डीपीएमयू सुनील कुमार साह एवं कंस्ट्रक्सन कंम्पनी के साईट इंचार्ज संदीप साह द्वारा योजना के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।उन्होने बताया कि योजना के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु 15 मार्च तक जागरूकता शिविर का आयोजन भी किया जायेगा। उन्होने बताया कि वन नेशन वन राशन कार्ड योजना अंतर्गत श्रमिको को अवगत कराया गया कि वह देश के किसी भी जिले एवं गाव के रहने वाले हो और सिंगरौली जिले मे कार्यरत है अथवा सिंगरौली जिले के श्रमिक जो बाहर जाकर कार्य करते है वे कही पर भी शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर जाकर राशन प्राप्त कर सकते है। इसके लिए उन्हे पीओएस मशीन में अगूठा लगकर अपना केवाईसी करना पड़ेगा।