देवसर विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ो युवाओं ने थामा आम आदमी पार्टी का दामन



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेश सोनी के नेतृत्व में पंजाब चुनाव के परिणाम के बाद लगातार जन सभा किया जा रहा है साथ ही जनता भी बढ़ चढ़ के सदस्यता ले रहे हैं आज की सभा आम आदमी पार्टी का सिंगरौली जिले के देवसर विधानसभा में सभा क्षेत्र के भलइया टोला ग्राम पंचायत में रखा गया था जिसमे सैकड़ों लोगों ने आम आदमी पार्टी का दामन पकड़ा,सभा मे कई लोगो ने अपनी समस्या को सुनाया जिसमे खास तौर पर रोड नाली बिजली और पानी की समस्या सामने आई,जिसको आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष ने गंभीरता से लेते हुए एस डी एम देवसर से बात भी किया और कहा गया कि जनता की इस तरह समस्या का निराकरण तत्काल होना चाहिये, अन्यथा जनता धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगी,जिलाध्यक्ष राजेश सोनी ने सभा को  सम्बोधित करते हुए कहा कि अब  देवसर विधानसभा में भी आम आदमी पार्टी ही एक विकल्प है,भाजपा का विधायक वोट के समय जनता के पास आते हैं और पांच सालों तक गायब हो जाते हैं,इस लिए अब भाजपा और कांग्रेस के विधायक जनता को नही चाहिए, इसके लिए सिर्फ जनता के सामने अब विकल्प है वो है आम आदमी पार्टी,सभा मे मुख्य रूप से आम आदमी पार्टी के जिलासचिव दिलीप मिश्रा,महिला जिलाध्यक्ष अनिता बैस,कोषाध्यक्ष श्यामसुंदर विश्वकर्मा, पारस बैस,केमला प्रसाद बैस, रामलल्लू शर्मा,श्यामलाल बैस,राम प्रताप बैस,एवं सैकड़ो लोग मौजूद रहे।