इमरती देवी ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर साधा निशाना, कहा- इनका दिमागी संतुलन हिल चुका है



भोपाल। बीजेपी की समर्पण निधि अभियान पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा वसूली के आरोप के बाद वे निशाने पर आ गए हैं। इस मामले में बीजेपी ने जहां उन्हें चुनौती दी है वहीं नेताओं ने उनपर जमकर निशाना साधा है।दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बीजेपी के समर्पण निधि अभियान पर आरोपों लगाए। जिसे लेकर बीजेपी अब पलटवार कर रही है। लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष इमरती देवी ने दिग्विजय सिंह पर करारा जुबानी हमला बोला है। उन्होंने दिग्विजय सिंह को लेकर कहा है कि उनका दिमाग खिसक गया है। सबको पता है 4 राज्यों में अच्छे से सरकार आ गई है।उन्होंने कहा कि मैं सवाल करती हूं कि दिग्विजय सिंह ने किसी के दबाब में आकर समर्पण निधि की रसीद कटवाई है क्या? जो ऐसी बातें कह रहे हैं। मैं साफ कहना चाहती हूं कि समर्पण निधि के लिए हमारे कार्यकर्ता खुद ही कार्य में जुटे हैं। हमें किसी पर दबाब की जरूरत क्यों होगी। किसी भी अधिकारी व्यापारी से कोई वसूली नहीं की जा रही है।इधर बीजेपी विधायक यशपाल सिसोदिया ने कहा है कि दिग्विजय सिंह वसूली का सबूत दे नहीं तो इस तरीके का आरोप लगाना बंद करें। सदन में मुख्यमंत्री शिवराज इसको लेकर खंडन कर चुके है। बीजेपी कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर हमारे विचारधारा से जुड़े लोगों से समर्पण निधि ले रहे हैं तो कांग्रेस को पेट में दर्द क्यों हो रहा है।