सिंगरौली जिले में नयी तहसील बनी दुधमनिया, कुल तहसीलों की संख्या हुयी सात



काल चिंतन संवाददाता,

चितरंगी,सिंगरौली।  म.प्र.शासन राजस्व विभाग मंत्रालय भोपाल ने अधिसूचना जारी कर चितरंगी ब्लाक के दुधमनिया सर्किल को नवीन तहसील का गठन करने प्रस्तावित किया है। क्षेत्रीय विधायक अमर सिंह का यह प्रयास सफल हुआ। 4 अक्टूबर 2021 को मुख्यमंत्री ने चितरंगी के हायर सेकेण्ड्री मैदान से दुधमनिया को तहसील बनाने का घोषणा किये थे। जिले में अब 6 के स्थान पर 7 तहसीले हो गयी हैं।गौरतलब हो कि क्षेत्रीय विधायक अमर सिंह के अथक प्रयास के बाद अंतत: चितरंगी ब्लाक के सर्किल दुधमनिया को तहसील का दर्जा आज हासिल हो गया है।इस उपलब्धि पर विधायक अमर सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं राजस्व मंत्री तथा प्रभारी मंत्री का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि 4 अक्टूबर को चितरंगी प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री के द्वारा दुधमनिया को सर्किल बनाये जाने का ऐलान करते हुए घोषणा किया गया था।जहां इसका आज क्रियान्वयन हो गया। जारी अधिसूचना के अनुसार नवीन तहसील दुधमनिया में पटवारी हल्का क्र.79 से लेकर 112 तक कुल 34 पटवारी हल्के अपवर्जित होंगे। चितरंगी तहसील में कुल पटवारी हल्का संख्या 78 रहेगी। चितरंगी तहसील क्षेत्र में राजस्व निरीक्षक मण्डल कोरावल के हल्का क्र.1 से 21 तक, राजस्व निरीक्षक मण्डल मौहरिया के 22 से 28 एवं चितरंगी के हल्का क्र.49 से 78 तक ही रहेंगे। दुधमनिया को नवीन तहसील बनाये जाने पर क्षेत्रीय जनों में हर्ष का माहौल है।