उज्जैनी में सात अतिक्रमणकारियों के मकान व दुकानों को प्रशासन ने कराया जमींदोज



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। बरगवां थाना क्षेत्र के उज्जैनी में आज राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने सात अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दुकानों व मकानों को बुल्डोजर से ध्वस्त करा दिया है। इस कार्रवाई से बरगवां क्षेत्र के अतिक्रमणकारियों में हड़कम्प मच गया है। जानकारी के मुताबिक कलेक्टर राजीव रंजन मीना एवं पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार सिंह के निर्देश पर देवसर तहसील क्षेत्र के ग्राम उज्जैनी में मुख्यमंत्री सड़क से लगी हुई शासकीय भूमि में बने अवैध अतिक्रमण 7 मकान 22 कमरे को भू-राजस्व संहिता की धारा 248 के तहत राजस्व एवं पुलिस दल के द्वारा अतिक्रमण को तोड़कर गिराया गया। जिसमें से 4 कमरे गैर रिहायशी एवं शेष कमरे व्यावसायिक व अन्य प्रयोजन में उपयोग हो रहे थे। बताया जा रहा है कि अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर सूचना देने के उपरांत हटाया गया है। उक्त अवैध अतिक्रमण में अलग-अलग प्रकरण दर्ज कर आराजी नंबर 1015, 1014 की कुल रकवा 0.420 हेक्टेयर भूमि को रिक्त किया गया है। जिसकी अनुमानित वर्तमान बाजार मूल्य लगभग 4 करोड़ रुपए आकी गई है। आगे कार्रवाई जारी है। इस कार्रवाई में देवसर तहसीलदार सुश्री दिव्या सिंह, नायब तहसीलदार राजकुमार रावत, राजस्व निरीक्षक, हल्का पटवारी उज्जैनी, मझौली, डगा, बड़ोखर, घिनहागांव, भलूगढ़ एवं पुलिस थाना बरगवां का पुलिस दल मौजूद था।