मानव कल्याण सेवा आश्रम पिपरा कुरंद में हनुमान जी की मूर्ति हुई स्थापित




वैढ़न,सिंगरौली। श्री राम जानकी मानव कल्याण सेवा संस्थान के तत्वाधान में शासन रोड पिपरा कुरंद स्थित मानव कल्याण सेवा आश्रम में दिन शनिवार को मुख्य अतिथि सरपंच मेघनाद वैश्य की उपस्थिति मे पुजारी शिव नारायण तिवारी ने मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत पूजन कराकर हनुमान जी की मूर्ति स्थापित की गई वही 24 घण्टे अखंड मानस पाठ और मानस समापन उपरांत पूर्णाहुति पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे काफी संख्या मे लोग उपस्थित होकर महाप्रसाद ग्रहण किये । आपको बता दे कि राम जानकी मानव कल्याण सेवा संस्थान एवं आश्रम के संस्थापक स्वामी तीर्थनन्द जी महाराज ( स्वामी जी ) है जो बैढ़न राजकमल होटल के पीछे रहते है । वही बता दे कि इस आश्रम में संस्थापक द्वारा बीच बीच मे भगवान श्री राम की कथा , अखंड मानस पाठ , भजन कीर्तन एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है जिसमे स्थानीय ग्रामीण लोग , प्रबुद्धजनों सहित काफी संख्या में भक्तगढ़ उपस्थित होते है आयोजक समिति में संस्थान राष्ट्रीय अध्यक्ष आर.टी.पटेल , आश्रम संरक्षक विष्णु लाल , व्यवस्थापक केसरी प्रसाद , अध्यक्ष लालता प्रसाद , संस्थान राष्ट्रीय सचिव , मिडिया प्रभारी उमेश कुमार सोनी है ।