आईडीबीआई बैंक के पास नाले मे मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। कोतवाली क्षेत्र के विन्ध्यनगर रोड पर स्थित आईडीबीआई बैंक के पास नाले में आज एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। 

मिली जानकारी के अनुसार सड़क से गुजरते राहगीरों को नाले में एक व्यक्ति का हाथ दिखायी दिया जिसके बाद प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा उक्त युवक को बाहर निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु पीएम हाउस भिजवा दिया गया। 

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उक्त युवक पास में ही पान की दुकान चलाने वाले केवल पान वाले का भाई रमेश बताया जाता है। युवक नशे का आदी था। फिलहाल कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।