एनटीपीसी सिंगरौली में प्रारंभ हुआ आज़ादी का अमृत महोत्सव



काल चिंतन संवाददाता

शक्तिनगर,सोनभद्र। एनटीपीसी सिंगरौली,शक्तिनगर द्वारा आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत दिनांक 10.03.2022 से 16.03.2022 तक विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत दिनांक 10.03.2022 को आवासीय परिसर स्थित टाईनी तोट्स विद्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया गया एवं रविवार मार्केट में स्वच्छता अभियान चलाया गया।इस अवसर पर उद्गार व्यक्त करते हुए मुख्य अतिथि श्री बसुराज गोस्वामी ने कहा कि, राष्ट्र को आज़ादी दिलाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के स्थापन एवं अनावरण से सिंगरौली क्षेत्र गौरवान्वित हुआ है एवं मुझे विश्वास है कि राष्ट्रपिता के प्रेरक व्यक्तित्व से प्रेरणा ग्रहण करते हुए हम सब निरंतर ऊर्जा उत्पादन के माध्यम से देश सेवा को समर्पित रहेंगे।राष्ट्रपिता को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के साथ-साथ गांधी जी के कदमों पर चलते हुए रविवार मार्केट में सघन स्वच्छता अभियान चलाया गया एवं जन भागीदारी के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि स्वच्छता हमारी जीवन शैली का अहम हिस्सा है एवं हमें निज स्वच्छता के साथ-साथ समाज और देश को स्वच्छ व सुंदर बनाने का संकल्प ग्रहण करना है।एनटीपीसी सिंगरौली में आज़ादी का अमृत महोत्सव के शुभारंभ पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल-एनटीपीसी सिंगरौली, वनिता समाज, जन प्रतिनिधिगण, विद्यालय परिवार, अभिभावकगण, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ का अहम योगदान रहा। एनटीपीसी सिंगरौली में आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत दिनांक 11.03.2022 को आज़ादी का अमृत महोत्सव चित्रकला प्रतियोगिता, दिनांक 12.03.2022 को विविध सी.एस.आर कार्यक्रम, दिनांक 13.03.2022 को वनिता समाज द्वारा वर्षों से संचालित सुप्रसिद्ध आनंद मेला एवं ब्रज की होलीÓ रंगोत्सवÓ, दिनांक 14.03.2022 को वनिता समाज द्वारा वर्षों से संचालित बाल मेला, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नाट्य मंचन, दिनांक 15.03.2022 को ख्यातिप्राप्त कवियों पद्मश्री  सुरेन्द्र शर्मा एवं अन्य कवियों से सुसज्जित कवि सम्मेलन एवं दिनांक 16.03.2022 को सुप्रसिद्ध गायक श्री कुणाल गांजावाला एवं टीम से सुज्जजित सांस्कृतिक संध्या का भव्य आयोजन किया जाएगा।