निशा रावल ने खोला सीक्रेट, शादीशुदा होकर गैर मर्द को किया था किस
निशा रावल ने अब लॉकअप शो में अपना सीक्रेट शेयर करके सबको चौंका दिया है। उन्होंने बताया है कि करण मेहरा की वाइफ होने के बावजूद वह एक पुरुष को किस कर चुकी हैं। निशा ने बताया कि उन्होंने ऐसा मिसकैरिज होने के एक साल बाद किया था। निशा ने बजर हिट किया तो होस्ट कंगना रनौत ने उनसे एक सीक्रेट पूछा था। निशा ने बताया कि वह एक पुरुष की तरफ आकर्षित हो गई थीं। यह साल 2015 की बात है। मिसकैरिज के बाद उस शख्स ने निशा को सपोर्ट किया था। बता दें कि निशा करण मेहरा पर धोखा देने का आरोप लगा चुकी हैं।
एकता कपूर ने दर्शकों से वादा किया था कि लॉकअप शो कॉन्ट्रोवर्सीज से भरपूर होगा। उनकी यह बात सही साबित हो चुकी है। शो में कंटेस्टेंट्स कई शॉकिंग खुलासे कर चुके हैं। अब निशा रावल ने बताया है कि वह किसी गैरमर्द की तरफ आकर्षित हो गई थीं। निशा बताती हैं, मेरे एक्स हसबैंड (करण मेहरा) से मेरी शादी 2012 में हुई थी। 2014 में मेरा एक मिस कैरिज हुआ था। मैं इस बारे में बता भी चुकी हूं। मिसकैरिज हुआ तो बच्चा 5 महीने का था। कई लोग जानते हैं कि मैं फिजिकली और मेंटली अब्यूजिव रिलेशनशिप में थी।निशा ने बताया, मिसकैरिज के बाद मेरे लिए यह सदमे जैसा था। महिला के तौर पर मेरी बॉडी और माइंड में बहुत कुछ हो रहा था। तभी मेरी जिंदगी में प्रताड़ना की कई घटनाएं होने लगीं। किसी से यह बात बता नहीं सकती थी क्योंकि पब्लिक फिगर होने के नाते यह आसान नहीं था। 2015 में मेरे कजन की संगीत सेरिमनी में एक बड़ा फिजिकल अब्यूज हुआ। इससे मैं पूरी तरह टूट गई। मैं किसी से बात करके थेरपी लेना चाहती थी। तभी मैं एक पुराने दोस्त से मिली। हम लंबे वक्त बाद जुड़े थे। मैंने उस पर भरोसा किया और अब्यूजिव वाले हिस्से को छोड़कर बातें शेयर कीं। मैं जब भी उससे मिलती तो मेरे एक्स-हसबैंड को पता होता था। लेकिन मुझे लगता है कि मैं उसके क्लोज हो गई थी। मैं आकर्षित हो गई थी क्योंकि मेरे पास सपोर्ट नहीं था। मुझे उससे बहुत इमोशनल सपोर्ट मिला था। एक पल ऐसा भी आया जब मैंने उस इंसान को किस किया। मैंने यह बात उस वक्त अपने एक्स-हसबैंड को भी बताई थी।