गुटखा नहीं देने पर दोस्त ने ली जान: नर्मदापुरम में नाबालिग पर युवक ने किए ताबड़तोड़ वार, मौत से सदमे में परिवार

 


नर्मदापुरम

नर्मदापुरम में गुटखा पाउच न देने पर एक नाबालिग की चाकु से गोदकर हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना मंगलवार रंगपंचमी की रात की है। इटारसी में एक नाबालिग से उसके दोस्त ने गुटका मांगा था, मना करने पर युवक ने नाबालिग पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार किए, गंभीर जख्मी होने के बाद नाबालिग ने दम तोड़ दिया। मृतक अपने परिवार का इकलौता बेटा था, उसकी मौत से परिजन सदमे में हैं। जानकारी के अनुसार हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रंगपंचमी की रात नाबालिग विवेक पिता गोविंद सटले अपने एक दोस्त के साथ घूम रहा था। रात करीब 12 बजे गोविंद से उसके दोस्त ने गुटखा पाउच मांगा। विवेक ने मजाक में देने से मना कर दिया। इसी बात पर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया। विवाद इतना बढ़ा कि गुटखा नहीं देने से नाराज युवक ने अपने ही नाबालिग दोस्त पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू के हमले में युवक बुरी तरह घायल हो गया। इस दौरान उसे बचाने आये एक अन्य युवक को भी चाकू लगा। परिजन दोनों को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने विवेक सटले को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल घायल युवक का इलाज डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने हत्या, हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है, आरोपी बाबई का निवासी है, जो वर्तमान में हाउसिंग बोर्ड कालोनी में रह रहा था। मृतक के पिता दिव्यांग हैं।