विधिवत मत्रोंच्चार के साथ पूजा कर नदुनाथ ने अपने आवास में किया गृह प्रवेश



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सिंगरौली  जिले में हजारों गरीबों को पक्के आवास की सौगत मिली है। इन्हीं में शामिल हैं ग्राम पंचायत बुचरो  निवासी नदुनाथ सिंह। नदुनाथ ने  सपरिवार  विधिवत मत्रोंच्चार पूजा अर्चना करके अपने नवनिर्मित प्रधानमंत्री आवास में गृह प्रवेश किया।उन्होने बताया कि हमारे परिवार के पास रहने के लिए अच्छा मकान नहीं था। कच्चे मकान में बड़े मुश्किल से गुजारा हो पाता था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी गरीबों की चिंता करते हैं। उन्होंने हमारी भी चिंता की। हमको प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला। हमने घर बनाते समय मजदूरी के रूप में भी मनरेगा से 90 दिन मजदूरी प्राप्त की। आवास योजना की पहली किश्त के बाद समय पर दो किश्तें हमकों मिलीं जिससे हमारा पक्का मकान बन कर तैयार हो गया है। अब हम अपने पक्के आवास में सुख से रह रहे हैं। प्रधानमंत्री जी तथा मुख्यमंत्री जी को पक्का आवास देने के लिए हम ह्मदय से धन्यवाद देते हैं।