संजय राउत का बड़ा दावा: कहा- चुनावी राज्यों में टेप किए जा रहे हैं नेताओं के फोन, मुझे अखिलेश की भी चिंता



पणजी. गोवा में कांग्रेस ने अपने नेताओं के फोन टैप करने के लिए बीजेपी पर एक निजी एजेंसी के इस्तेमाल का आरोप लगाया है. इसे लेकर शिवसेना सांसद संजय राउत ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि इस देश में जो विपक्ष के नेता हैं और खासकर जहां-जहां चुनाव हो रहे हैं वहां के बहुत से नेताओं के फोन टैप किए जा रहे हैं.
उन्होंने कहा, ये सच है कि महाराष्ट्र में भी ऐसा ही हुआ था जो ऑन रिकॉर्ड है. गोवा में यही महाराष्ट्र पैर्टन चल रहा है. ये संयोग की बात है कि उस समय जो महाराष्ट्र के नेता थे वो गोवा के प्रभारी हैं. फोन टैपिंग शायद उत्तर प्रदेश में भी चल रहा होगा, मुझे अखिलेश यादव की भी चिंता है.
संजय राउत ने कहा, महाराष्ट्र में फोन टैपिंग की पुनरावृत्ति गोवा में हो रही है. कल मेरा और एकनाथ खडसे का लगातार दो महीने तक फोन टैप किए जाने से जुड़ा केस मुंबई के कोलाबा पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ. महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव नतीजे आने के बाद जब महा विकास आघाड़ी सरकार की बनने की प्रक्रिया शुरू थी, तब हमारे फोन टैप किए जा रहे थे. दो दिन पहले मुझसे गोवा कांग्रेस के नेता दिगंबर कामत मिले. उन्होंने फोन टैप किए जाने का शक जताया. सुनील ढवलीकर, विजय सरदेसाई, दिगंबर कामत, गिरीश चोडणकर के फोन टैप हो रहे हैं. गोवा में फोन टैपिंग का महाराष्ट्र पैटर्न शुरू है.बता दें कि गोवा में कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि पूर्व बंदरगाह मंत्री माइकल लोबो और विपक्ष के नेता दिगंबर कामत के फोन टैप किए गए हैं. गोवा कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश चोडनकर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा था, हमने इस बात की पुष्टि की है कि हमारी पार्टी के नेताओं के फोन बीजेपी नेताओं की ओर से एक निजी एजेंसी द्वारा टैप किए जा रहे हैं. वे जानते हैं कि हम क्या बोलते हैं, वे जानते हैं कि हमारे नेता किससे बात कर रहे हैं.