एनसीएल के नेहरू चिकित्सालय, जयंत ने किया नि:शुल्क अस्थि रोग शिविर का आयोजन

 




120 से अधिक ग्रामीणों का हुआ इलाज



वैढ़न,सिंगरौली। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के जयंत स्थित नेहरू शताब्दी चिकित्सालय (एनएससी) में 120 से अधिक जरूरतमंद ग्रामीणों का नि:शुल्क अस्थि रोग संबंधी चिकित्सीय परीक्षण किया गया । इस माह अस्थि रोग पर विशेष शिविर के आयोजन के लिए दिल्ली से वेंकटेश्वर हॉस्पिटल एवं वाराणसी के फ्रेक्चर क्लीनिक से स्पेशल टीम को बुलाया गया था। जिन्होनें हड्डी के विभिन्न रोगों से पीड़ित लोगों का चिकित्सीय परीक्षण कर उन्हें संबन्धित परामर्श व जानकारी दी।एनसीएल की निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत आयोजित इन जांच शिविरों का आयोजन एनएससी के प्रमुख चिकित्सा सेवाएं (सीएमएस) डॉ एस के भोवाल तथा प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ इंचार्ज) डॉ॰ विवेक खरे के नेतृत्व में किया गया।

घुटनों एवं कूल्हे का हुआ नि:शुल्क प्रत्यारोपण: ग्राम पिपरखड़ जिला सिंगरौली की रहने वाली श्रीमती सीता देवी के पैरों में दर्द था एवं चलने में परेशानी होती थी। शिविर में गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) की सूची में शामिल श्रीमती सीता का दोनों घुटनों का आॅपरेशन सफलतापूर्वक किया गया और उम्मीद है कि जल्द ही वे धीरे-धीरे चलना शुरू कर अपना नियमित कार्य करेंगी । शिविर में ग्राम चुरकी की रहने वाली श्रीमती लालती देवी का भी घुटने का भी प्रत्यारोपण किया गया।ग्राम खिरवा की श्रीमती विष्णु देवी के कुल्हा का भी प्रत्यारोपण किया गया । इन आॅपरेशनों में बाहरी विशेषज्ञों के साथ एनएससी के अस्थि रोग एवं निश्चेतन विभाग की मुख्य भूमिका रही ।शिविर में सीएमएस श्री एस के भुवाल ने सभी उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि एनसीएल ग्रामीणों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए तत्पर है एवं इस दिशा में नियमित सेवाओं के साथ विशेषज्ञ चिकित्सकों को आमंत्रित कर समय-समय पर स्थानीय लोगों को चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने की मुहिम जारी रखेगा।गौरतलब है कि एनसीएल अपनी सीएसआर मुहिम सब स्वस्थ के तहत अपने आस-पास के ग्रामीणों के लिए निशुल्क इलाज, मेडिकल कैंप एव अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाती है ।