आप संभागीय उपाध्यक्ष के आवास पर होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली।  आम आदमी पार्टी संभागीय उपाध्यक्ष बीके श्रीवास्तव   के निज निवास पर होली मिलन समारोह पूरी धूमधाम से मनाया गया। यहां आयोजित भव्य समारोह में पवर्तीय व मैदानी होली के साथ-साथ मथुरा व बरसाने की होली के भी दर्शन हुए और होली के गीतों व भजनों पर समारोह में शामिल सैकड़ों आप कार्यकर्ता झूम उठे। सभी ने एक दूसरे को चंदन का टीका लगाकर गुलाल की होली भी खेली। कार्यक्रम में कोरोना प्रोटोकॉल का भी पूरा ध्यान रखा गया।आम आदमी पार्टी के संभागीय उपाध्यक्ष  के नेतृत्व  में आयोजित होली मिलन समारोह का आयोजन कर आप पार्टी ने यह भी संदेश दे दिया कि वह धरातल पर विकास करने के साथ-साथ समाज की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत का भी सुंदर प्रस्तुतिकरण करना जानती है। यहां आप कार्यकर्ता व पदाधिकारी भारी शंख्या में शिरकत किये। गाए गए विभिन्न होली गीतों व सुंदर भजनों की ताल पर आप कार्यकर्ता डीजे पर झूमते नजर आए। सभी ने आदर्श होली का आनंद लिया और एक दूसरे को होली की बधाई दी। जातिगत भावनाओं से ऊपर उठकर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अनेकता मे एकता की मिसाल दी।होली मिलन समारोह में लोगों ने जमकर फगुआ गीत भी गाये।इस अवसर पर आप यूथ जिलाध्यक्ष  नेता  संदीप शाह ने कहा कि होली का पर्व हमें आपसी भाईचारे और सौहार्द का संदेश देता है। उन्होंने नगर व क्षेत्र एवं प्रदेश की जनता को होली की शुभकामनाएं देते हुए आह्वान किया कि आइए दिल्ली की तरह चमकता हुआ विकसित एवं सुंदर जिला सिंगरौली बनाने के लिए  इस संघर्ष में साथ मिलकर चलें। इस कार्यक्रम में आप पार्टी के सम्भागीय उपाध्यक्ष बीके श्रीवास्तव, यूथ जिलाध्यक्ष संदीप शाह,संरक्षक अनिल द्विवेदी, कुभेस्वर जैसवाल,इंदू सोनी सहित कई पदाधिकारी व आप कार्यकर्ता मौजूद रहे।