खम्हरिया उचित मूल्य दुकान में गल्ले की हेराफेरी में मुख्य आरोपियों को बचा रही माड़ा पुलिस



पीड़ित महिला ने लगाया आरोप,एसपी आफिस व कलेक्ट्रेट कार्यालय में दर्ज करायी गयी शिकायत

काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। ग्राम पंचायत खम्हरिया निवासी सोनमती शाह पति दिनेश शाह द्वारा माड़ा थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुये कलेक्टर कार्यालय तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मंगलवार को शिकायती पत्र सौंपा है। पीड़िता का कहना है कि खम्हरिया उचित मूल्य की दुकान में गल्ले की हेराफेरी में उसके पति दिनेश शाह को गलत तरीके से फंसाया जा रहा है जबकि जो मुख्य आरोपी हैं उन्हें बचाया जा रहा है। 

ग्राम खम्हरिया निवासी पीड़िता सोनमती शाह ने बताया कि उसके पति दिनेश शाह पल्लेदारी का काम करते हैं। रामजी शाह के घर में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान में संचालित है जिसके कोटेदार नवानगर निवासी मनीष सिंह हैं। 17 मार्च को फोन करके रामजी शाह ने दिनेश शाह को बुलाया कुछ देर बाद बाइक से रामजी शाह तथा चन्देश शाह घर घर आये तथा दिनेश शाह को उठाकर ले गये। शिकायतकर्ता सोनमती ने बताया कि रात 12 बजे उसके पति घर पहुंचे और सो गये। सुबह पता चला कि रामजी शाह व राधिका शाह के घर में जो शासकीय गल्ला  रखा था उसमे ंसे 15 बोरी राधिका के बगल घर में चोरी करके रख लिये हैं। तब कोटेदार आये और डायल 100 को बुलाये जांच हुआ तो गल्ला बरामद हुआ और थाना माड़ा में सभ्ीा को बुलाया गया। थाना में दिनेश शाह द्वारा बताया कि हमसे पल्लेदारी करवाकर रामजी शाह ने 15 बोरी गल्ला रामजी अपने घर में दूसरे कमरे में रखवाये थे। लेकिन मुख्य आरोपी चन्देश शाह, रामजी शाह, राधिका शाह से सांठगांठ कर पुलिस द्वारा बचा लिय गया और मु­­­­­झ गरीब को फंसाया जा रहा है। पीड़िता सोनमती ने बताया कि चोरी की पूरी घटना व खेल रामजी शाह, चन्ेद्रश एवं राधिका शाह के द्वारा किया गया है और उसके पति को ­गलत तरीके से फंसाया जा रहा है। सोनमती शाह ने बताया कि माड़ा थाना पुलिस द्वारा पिछले पांच दिनों से थाना में उसके पति दिनेश शाह को बैठाया गया है जबकि मामले में जो दोषी हैं उनके ऊपर कार्यवाही नहीं की जा रही है। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि माड़ा थाना पुलिस द्वारा उसके पति को छोड़ने की एवज में पैसे की मांग की जा रही है। पीड़िता सोनमती शाह द्वारा पुलिस अधीक्षक सिंगरौली, तथा कलेक्टर कार्यालय में शिकायती पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगायी है।