एनटीपीसी के नहर में कूदी नर्सिंग कालेज की छात्रा, तलाश जारी




वैढ़न,सिंगरौली। साईं नाथ नर्सिंग कॉलेज में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही एक युवती आज एनटीपीसी  कैनाल में सेमरा बाबा मंदिर के पीछे पुल से कूद गयी। सूचना पर पहुंची विन्ध्यनगर पुलिस व एसडीआरएफ की टीम तलाश में जुटी हुयी है। अब तक युवती का कहीं अता पता नहीं चला है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार सरई निवासी 18 वर्षीय छात्रा जो साईनाथ कॉलेज में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी आज सुबह एनटीपीसी पावर प्लांट के नहर में कूद गई। सूचना मिलने पर विन्ध्यनगर टी आई मौके पर अपने दल बल के साथ पहुँच कर छात्रा की नहर में खोजबीन में लग गए है। नहर में कूदी छात्रा के भाई ने बताया कि मेरी बहन का नाम सावित्री शाहू पिता शत्रुहन शाहू उम्र 18 वर्ष निवासी गोरा सरई के रहनी वाली है जो कचनी गर्स होस्टल में रहकर साई नाथ नर्सिंग कॉलेज में नर्सिंग कर रही है आज सुबह एनटीपीसी के नहर में पता नही क्यो कूद गई।