सांची में चार्टर्ड बस और स्कार्पियो की भिड़ंत में दो की मौत, बस चालक पर प्रकरण दर्ज



रायसेन । रायसेन जिले के सांची में चार्टर्ड बस और स्कार्पियो की आमने-सामने की भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई। बस भोपाल की ओर जा रही थी, वहीं स्कार्पियो भोपाल की ओर से आ रही थी। पुलिस ने चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर चार्टर्ड बस जब्त कर सी है। बस के यात्रियों को दूसरे वाहन से रवाना किया गया।
जानकारी के अनुसार हादसा शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे हुआ। सांची थाना प्रभारी एमएल भाटी ने बताया कि बस (एमपी 04 पीए 3690) विदिशा से भोपाल की तरफ जा रही थी, जबकि स्कार्पियो क्रमांक एमपी 09 जेआर 5555 भोपाल से विदिशा जा रही थी। तभी सांची की ग्रीन होटल के सामने दोनों आमने-सामने टकरा गए। इस हादसे में पिपरिया खुर्द निवासी 24 वर्षीय शक्ति सिंह पिता मोहर सिंह ठाकुर और मंगल सिंह बद्रीलाल पटेल निवासी खुड़ेल जिला इंदौर गंभीर घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो चार्टर्ड बस की रफ्तार तेज थी। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस बुलवाकर दोनों घायलों को शासकीय अस्पताल सांची ले जाया गया, जहां पर चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग-146 पर जाम लग गया था। पुलिस ने चार्टर्ड बस चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का प्रकरण दर्ज करते हुए बस को जब्त कर थाना परिसर में खड़ा करवा लिया।