सीआईएसएफ इकाई वीएसटीपीपी विन्ध्यनगर में सीआईएसएफ सप्ताह के दौरान नुक्कड़ नाटक का मंचन




काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। सीआईएसएफ इकाई वीएसटीपीपी(एनटीपीसी) विन्ध्यनगर में दिनांक 28 फरवरी 2022 से 06 मार्च 2022 तक सीआईएसएफ सप्ताह मनाया जा रहा है । जिसके अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । इसी कड़ी में दिनांक 02 मार्च 2022 को एनटीपीसी विन्याचल प्लान्ट के ऊर्जा नायक द्वार के समीप सीआईएसएफ के बल सदस्यों द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया एवं जिसके तहत एनटीपीसी प्लान्ट में कार्यरत्त मजदूरों एवं कर्मचारियों को जागरूक किया गया कि प्लान्ट के अन्दर किस तरह से कार्य करना चाहिए एवं बिना अनुमति के किसी भी प्लान्ट की संपत्ति को ले जाते हुए पकड़े जाने पर क्या-क्या कारवाई हो सकती है और प्लान्ट में कार्य करते समय किस-किस तरह की सावधानियॉं बरतने की आवश्यकता होती है एवं प्लान्ट के अंदर कोई घटना दुर्घटना होने पर सीआईएसएफ के द्वारा क्या-क्या कारवाई किया जाता है। साथ ही साथ उक्त नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जवानों ने यह भी दर्शाया कि यदि किसी असामाजिक तत्व या आतंकवादियों द्वारा एनटीपीसी प्लान्ट पर हमला किया जाता है तो सीआईएसएफ द्वारा किस तरह की कारवाई की जाती है एवं प्लान्ट के कर्मचारियों एवं मजदूरों को बिना नुकसान पहुचाए किस तरह से असामाजिक तत्वों या आतंकवादियों का खात्मा करती है । उक्त नुक्कड़ नाटक का आयोजन सीआईएसएफ इकाई वीएसटीपीपी विन्ध्यनगर के वरिष्ठ कमाण्डेन्ट श्री जय प्रकाश आजाद के मार्गदर्शन में किया गया । मौके पर इकाई के उप कमाण्डेन्ट शिव कुमार कुमावत एवं सहायक कमाण्डेन्ट एस0 वी0 रेड्डी के अलावा एनटीपीसी विन्ध्याचल के कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे । सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा जागरूकता नुक्कड़ नाटक का आयोजन करने के लिए वरिष्ठ कमाण्डेन्ट एवं  जवानों की जमकर तारिफ की । उक्त नुक्कड़ नाटक का आयोजन निरीक्षक संजय कुमार ध्यानी एवं उनकी टीम द्वारा किया गया । ज्ञात हो कि केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल अपना 53वॉं स्थापना दिवस मनाने जा रही है ।