अपर सचिव, कोयला मंत्रालय विनोद कुमार तिवारी ने किया एनसीएल का दौरा



वैढ़न,सिंगरौली। अपर सचिव, कोयला मंत्रालय, भारत सरकार  विनोद कुमार तिवारी, नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के दो दिवसीय दौरे पर आए हुए है । अपर सचिव, कोयला मंत्रालय श्री तिवारी ने शनिवार एवं रविवार को एनसीएल की बोर्ड मीटिंग में भाग लिया, एनसीएल की कोयला खदान का दौरा किया, समीक्षात्मक बैठक ली और एनसीएल के पंख प्रसार कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने जयंत स्थित रोज़ गार्डन का भी भ्रमण किया । श्री तिवारी ने रविवार को एनसीएल की निगाही खदान का दौरा किया। खदान दौरे के दौरान उनके साथ कंपनी के निदेशक (तकनीकी/संचालन) डॉ अनिंद्य सिन्हा, निदेशक (वित्त एवं कार्मिक) श्री आर एन दुबे और निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) श्री एस एस सिन्हा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।
अपर सचिव ने निगाही खदान के दौरे पर कोयला परियोजना की प्लानिंग एवं कार्यप्रणाली समझी तथा कोयला उत्पादन एवं उत्पादकता में बढ़ोतरी के लिए आवश्यक सुझाव एवं निर्देश दिए। श्री तिवारी निगाही खदान में कृष्णा ड्रैगलाइन पर भी गए,  ड्रैगलाइन का संचालन देखा और ऑपरेटर से बातचीत की। साथ ही वे निगाही के कोल हेंडलिंग प्लांट (सीएचपी) भी गए तथा वहाँ उन्होने रेक में कोयला की लोडिंग एवं प्रेषण की कार्यप्रणाली का निरीक्षण किया । इस अवसर पर अपर सचिव व एनसीएल के निदेशकगणों ने पौधरोपण किया और पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दिया।  अपने खदान दौरे के पश्चात श्री तिवारी एनसीएल की जयंत परियोजना स्थित रोज़ गार्डेन गए। इस ईको पार्क के भ्रमण के दौरान उन्होने एनसीएल द्वारा हरित एवं सतत खनन की दिशा में किए जा रहे कंपनी के कार्यों की सराहना की । गौरतलब है कि शनिवार को अपर सचिव कोयला मंत्रालय श्री तिवारी ने एनसीएल की बोर्ड बैठक में भाग लिया था और एनसीएल की समीक्षात्मक बैठक ली थी । समीक्षात्मक  बैठक में सीएमडी एनसीएल श्री भोला सिंह, कार्यकारी निदेशकगण एवं उच्च अधिकारियों ने भाग लिया था । बैठक में उन्होंने कंपनी के कोयला उत्पादन, प्रेषण (डिस्पैच), कंपनी की चुनौतियों सहित भावी योजनाओं के विस्तार की जानकारी ली और उचित दिशा निर्देश दिए।