आप ने निकाला विजय जुलूस, भगवंत मान संग केजरीवाल ने स्वर्ण मंदिर में माथा टेक



 अमृतसर. पंजाब में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार सुबह अमृतसर पहुंचे. यहां पंजाब के अगले मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उनके स्वागत किया. इसके बाद दोनों नेता अमृतसर स्वर्ण मंदिर गए और माथा टेका. दोनों नेता यहां से विजयी जुलूस में रवाना होंगे. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं.दिल्ली के बाद पंजाब पहला राज्य है जहां आम आदमी पार्टी सरकार बनाने में कामयाब रही है. पार्टी ने यहां आम कार्यकर्ताओं को टिकट दिए, जिन्होंने कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल के दिग्गज नेताओं को हरा दिया.